5 April 2024
BY: Aaj Tak Auto
बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी एथर एनर्जी कल यानी 6 अप्रैल को अपने पहले फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च करने जा रहा है.
ये कंपनी की तरफ इंडियन मार्केट में पहला ऐसा स्कूटर होगा जिसे खासतौर पर इंडियन फैमिली की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
लेकिन लॉन्च से पहले ही इस स्कूटर की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई है. सोशल मीडिया में ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि, Ather Rizta में कंपनी ने बड़ी सीट का इस्तेमाल किया है. दो लोगों के बैठने के बाद भी सीट पर काफी स्पेस है.
इससे पहले एथर एनर्जी के को-फाउंडर और CEO तरूण मेहता ने भी इस स्कूटर के सीट की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
Credit: Credit name
रवनीत ने कहा था कि, "देश भर में तकरीबन 83% मार्केट शेयर केवल फैमिली स्कूटरों का है. अब इस नए प्रोडक्ट के साथ इस नए मार्केट में एंट्री करने जा रहे हैं."
रवनीत ने आगे बताया कि, "एथर अपने इस नए प्रोडक्ट में सेफ्टी, कम्फर्ट और कन्वीनियंस का पूरा ख्याल रखेगा. इसमें कुछ यूनिक फीचर्स भी दिए जाएंगे जो कि शायद आपको बाकियों में न मिले."
Rizta में भी वही बैटरी पैक दिया जा रहा है जो एथर के बाकी मॉडलों में मिलता है. पिछले 5 सालों से इस बैटरी की टेस्टिंग मार्केट में मौजूद मॉडलों द्वारा लगातार की जा रही है.
हाल ही में इस बैटरी की मजबूती दिखाने के लिए इसका एक ट्रॉप-टेस्ट वीडियो भी जारी किया गया था. जिसमें इसकी बैटरी को 40 फिट की उंचाई से नीचे जमीन पर गिराया गया.