28 March 2024
By: Aaj Tak Auto
जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी ऑडी (Audi) अपने लग़्जरी कारों के लिए दुनिया भर में मशहूर है. हर कोई चाहता है कि वो इस लग्ज़री कार की सवारी करे.
हालांकि, उंची कीमत के चलते ज्यादातर लोग अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि कंपनी ने अपने यूज्ड कार बिजनेस को विस्तार देते हुए नया शोरूम शुरू किया है.
Audi ने बैंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और दिल्ली-एनसीआर के बाद अब गुवाहाटी में भी ऑडी अप्रूव्ड (Audi Approved) आउटलेट लॉन्च किया है.
कंपनी ऑडी अप्रूव्ड के माध्यम से सर्टिफाइड सेकंड हैंड कारों की खरीद-फरोख़्त करती है. जहां ग्राहक अपने पसंद और बजट के अनुसार किफायती मॉडलों का चुनाव कर सकते हैं.
इस नए आउटलेट के लॉन्च के साथ ही ऑडी प्री-ओन्ड कार डीलरशिप की संख्या पूरे भारत में बढ़कर 26 हो गई है. कंपनी का कहना है कि इस नए बिजनेस ने साल 2023 में 62% की ग्रोथ दर्ज की है.
कंपनी की योजना है कि, अगले 9 महीनों में देश में चार और नए ऑडी अप्रूव्ड शोरूम की शुरुआत की जाएगी. इसके साथ ही आउटलेट्स का ये आंकड़ा 30 तक पहुंच जाएगा.
ऑडी अप्रूव्ड के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भी ग्राहक अपने लोकेशन और पसंदीदा मॉडल के आधार पर अपनी कार को बुक कर सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट पर दिल्ली-एनसीआर में 14 लाख की शुरुआती कीमत में Audi A4 सेडान कार बिक्री के लिए उपलब्ध है. ये 2015 का मॉडल है और अब तक 72,000 किमी चला है.
Credit: Audi Aprooved
Audi Approved के ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसी बहुत सी सेकंड हैंड कारों को लिस्ट किया गया है, जो बेहद ही कम कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.