19 March 2024
BY: Aaj Tak Auto
जर्मनी की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी Audi ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Audi Q6 e-tron को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. इस कार को नए प्रीमियम प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक (PPE) पर तैयार किया गया है.
Pic Credit: Audi UK
ये इलेक्ट्रिक एसयूवी स्टैंडर्ड और कूपे दोनों स्टाइल में अगले महीने से यूके में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. इसका प्रोडक्शन इंगोलस्टेड, जर्मनी में स्थित कंपनी के मुख्य प्लांट में किया जा रहा है.
Pic Credit: Audi UK
इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 68,975 पाउंड (लगभग 72.50 लाख रुपये) और स्पोर्टबैक वेरिएंट की कीमत 92,950 पाउंड (लगभग 98 लाख रुपये) तय की गई है.
Pic Credit: Audi UK
इस कार की लंबाई 4,771 मिमी चौड़ाई 2,193 मिमी उंचाई 1,702 मिमी और इसमें 2,899 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है. इसमें बल्गेरियाई बियर्ड ग्रिल और स्मूथ लाइट क्लस्टर जैसे हाइलाइट्स मिलते हैं.
Pic Credit: Audi UK
पीछे की तरफ, इसमें टेलगेट पर कनेक्टेड LED लाइट बार, आकर्षक ग्राफिक्स और बम्पर पर एक फॉक्स डिफ्यूज़र दिया गया है. इसका स्लोपी रूफ इसे और बेहतर बनाता है.
Pic Credit: Audi UK
साइड प्रोफाइल में वैसी ही क्लीन लाइनें और पैटर्न दिए गए हैं जैसा कि ऑडी की एसयूवी की मौजूदा पोर्टफोलियो में देखने को मिलता है.
Pic Credit: Audi UK
कार के भीतर आपको बड़ा ट्चस्क्रीन मिलता है, इसमें 11.9 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले 14.5 इंच के बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा ऑप्शनल 10.9 इंच का पैसेंजर डिस्प्ले भी दिया गया है.
Pic Credit: Audi UK
इसमें 526 लीटर का बूटस्पेस और साथ ही चार्जिंग केबल को स्टोर करने के लिए 64-लीटर 'फ्रंक' (फ्रंट बोनट में स्टोरेज स्पेस) दिया गया है.
Pic Credit: Audi UK
Audi Q6 e-tron में कंपनी ने 100kWh का बैटरी पैक दिया है जो कि सिंगल चार्ज में 625 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है.
Pic Credit: Audi UK
इसे दो इलेक्ट्रिक मोटर से लैस किया गया है जो 387hp की पावर जेनरेट करता है, कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी महज 5.9 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
Pic Credit: Audi UK
5 सीटों के साथ आने वाली इस कार की टॉप स्पीड 230 किलोमीटर प्रतिघंटा है. स्टेट ऑफ चार्ज (SoC) से इसकी बैटरी महज 21 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है.
Pic Credit: Audi UK