28 November 2024
BY: Aaj Tak Auto
जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारत में नई Audi Q7 फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 88.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
इस रिफ्रेश्ड लग्जरी SUV में डिज़ाइन अपडेट, फीचर रिवीजन और ट्विक्ड कलर पैलेट मिलता है. यह दो वर्जन- टेक्नोलॉजी और प्रीमियम प्लस में उपलब्ध है.
नई Q7 में नए डिज़ाइन वाले फ्रंट और रियर बंपर, नई ग्रिल, नए अलॉय व्हील और चार लाइट सिग्नेचर वाले LED हेडलैंप दिए गए हैं.
इसके अलावा ये एसयूवी पांच कलर ऑप्शन में आती है. जिसमें ग्लेशियर व्हाइट, समुराई ग्रे, माइथोस ब्लैक और वेटोमो ब्लू शामिल है.
इसका केबिन दो ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें सेडार ब्राउन और सेग बीज़ थीम शामिल है. इसके डैशबोर्ड में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.
फेसलिफ़्टेड ऑडी Q7 की फीचर लिस्ट में बदलाव केवल वर्चुअल कॉकपिट और लेन चेंज वार्निंग सिस्टम के रूप में देखने को मिलता है.
नई ऑडी Q7 में 3.0-लीटर, छह-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 340bhp की पावर और 500Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. जो सिग्नेचर क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम से लैस है.
कंपनी का कहना है कि यह कार 5.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की गति पकड़ लेती है. इसकी टॉप-स्पीड 250 किमी प्रतिघंटा है.
इसमें 6 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, EBD के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, पार्क असिस्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा और लेन चेंज असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.