पहियों पर राम मंदिर! भगवा रंग में रंगी Jaguar लग्ज़री कार, वीडियो वायरल

23 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही सालों का इंतज़ार खत्म हो गया है, और इस बीच भक्तों के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. 

ऐसे ही एक राम भक्त की लग्ज़री Jaguar कार रातों-रात इंटरनेट पर वायरल हो गई. भगवा रंग में रंगी ये कार जिधर से भी गुजरती लोग देखते रह जातें. 

दरअसल, गुजरात के रहने वाले सिद्धार्थ दोशी ने अपनी Jaguar XF लग्ज़री सेडान कार को राम मंदिर थीम पर सजाया है. 

भगवा रंग से रंगी ये कार अयोध्या में चर्चा का विषय बनी रही, लोग इसके साथ खड़े होकर तस्वीरें खिंचवाते और इसके खूबसूरती की प्रशंसा करते. 

यहां तक कि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और लोकसभा सदस्य मनोज तिवारी भी इस कार के साथ तस्वीरें खिचवाते नजर आएं.

इस कार के फ्रंट में भव्य राम मंदिर की तस्वीर उकेरी गई है और इसके साइड में यानी कि दरवाजों पर श्री राम की छवि देखने को मिलती है. 

कार की बॉडी पर संस्कृत में मंत्र लिखे हुए हैं, जो कि राम के प्रति भक्ति को दर्शाते हैं. इस कार की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

Jaguar XF को अब डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है, और भारतीय बाजार में इसकी आखिरी रिकॉर्डेड कीमत तकरीबन 49.78 लाख रुपये के आसपास थी.