24 April 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो कुछ बड़ा करने की तैयारी में है. हाल ही में कंपनी ने देश की पहली CNG बाइक लॉन्च करने का ऐलान किया था.
अब कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि, वो अपने सहयोगी चेतक टेक्नोलॉजी लिमिटेड (CTL) के साथ एक नए फ्यूल सेग्मेंट में संभावनाएं तलाश रही है.
यानी कि बजाज ऑटो चेतक ब्रांड के अन्तर्गत एक हाइड्रोजन-पॉवर्ड व्हीकल पर काम कर रही है.
बता दें कि, इस समय देश की कोई भी दूसरी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हाइड्रोजन पॉवर्ड वाहनों की तकनीक पर फोकस नहीं कर रही है.
सांकेतिक तस्वीर: FreePik
यदि कंपनी हाइड्रोजन से चलने वाले वाहन को बाजार में उतारती है. तो ये ऐसा करने वाली देश की पहली वाहन निर्माता कंपनी होगी.
सांकेतिक तस्वीर: FreePik
बजाज ने हाल ही में अब्राहम जोसेफ को चेतक टेक्नोलॉजी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया है. जोसेफ पहले बजाज ऑटो लिमिटेड में सीटीओ थें, जहां उन्होंने पल्सर मॉडलों को पेश किया.
हालांकि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि, बजाज का ये हाइड्रोजन पावर्ड वाहन कैसा होगा.
सांकेतिक तस्वीर: FreePik
आमतौर पर हाइड्रोजन वाहन को फ्यूल सेल व्हीकल भी कहा जाता है. ये कम्प्रेस्ड हाइड्रोजन गैस से चलते हैं. गैस को फ्यूल सेल स्टैक में डाला जाता है.
सांकेतिक तस्वीर: FreePik
जहां पर ये गैस जलती नहीं है बल्कि फ्यूल के केमिकल एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में बदलती है. इससे इलेक्ट्रिसिटी उत्पन्न होती है जिससे वाहन का मोटर चलता है.
सांकेतिक तस्वीर: FreePik
ख़ास बात ये है कि, हाइड्रोजन वाहन जीरो कार्बन उत्सर्जन होता है और इसके टेलपाइप यानी कि साइलेंसर से केवल पानी ही निलता है.
सांकेतिक तस्वीर: FreePik
केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी हाइड्रोजन वाहनों के प्रयोग की वकालत करते रहे हैं. वो खुद हाइड्रोजन पावर्ड कार टोयोटा मिराई (Toyota Mirai) से चलते हैं.
बता दें कि, कावासाकी ने भी हाली में अपनी हाइड्रोजन पावर्ड बाइक 'Ninja H2 HySE' से पर्दा उठाया था.