Bajaj का बड़ा धमाका! लॉन्च किया सबसे सस्ता CHETAK इलेक्ट्रिक स्कूटर

9 June 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपने इकलौते इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak के नए किफायती वेरिएंट को लॉन्च किया है. 

कंपनी ने इस नए स्कूटर को Chetak 2901 नाम दिया है. इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को शुरुआती कीमत 95,998 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

Chetak का ये नया वेरिएंट कुल पांच कलर स्कीम में पेश किया गया है, जिसमें रेड, व्हाइट, ब्लैक, लाइम येलो और ब्लू कलर शामिल है. 

लुक और डिज़ाइन के मामले में ये चेतक के अन्य मॉडलों जैसा ही है. हालांकि कुछ फीचर्स में बदलाव कर कंपनी ने इसे और भी किफायती बना दिया है. 

इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप से बुक कर सकते हैं. 

नए  Chetak 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज में कंपनी ने 2.88kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है. कंपनी का दावा है कि, ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 123 किमी की रेंज देगा.

हालांकि चेतक के अर्बन और प्रीमियम वेरिएंट की तुलना में इसकी टॉप स्पीड महज 63 किमी/घंटा है. इसकी बैटरी को चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगता है.

कम कीमत में लॉन्च किए जाने के बावजूद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए हैं. 

इसके अलावा अतिरिक्त फीचर्स के इच्छुक ग्राहक इस स्कूटर के साथ TecPac का भी चुनाव कर सकते हैं. इसमें पैकेज में कुछ अन्च फीचर्स भी दिए जा रहे हैं जो इस स्कूटर को और भी बेहतर बनाते हैं.

TecPac पैकेज में हिल-होल्ड, रिवर्स मोड, स्पोर्ट मोड, इकोनॉमी मोड, म्यूजिक कंट्रोल, फॉलो-मी होम लाइट, ब्लूटूथ ऐप कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं दी जा रही है. 

आपको बता दें कि, इस समय इंडियन मार्केट में केवल Bajaj Chetak ही एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो मेटल (धातु) बॉडी के साथ आता है.