6 August 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने आज घरेलू बाजार में अपने इकलौते इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है.
कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर को 'Chetak 3201' नाम दिया है. इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए है जो इसे रेगुलर मॉडल से अलग करते हैं.
नई 'Chetak 3201' की शुरुआती कीमत 1,28,744 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इस स्कूटर में कंपनी ने इम्बोज़्ड डिकेल्स और क्विल्टेड सीट दिया है जो इसे प्रीमियम बनाते हैं.
इसे सीधे Amazon पर एक्सक्लूसिव लॉन्च किया गया है. बता दें कि, बजाज चेतक एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो सेग्मेंट में मेटल बॉडी के साथ आता है.
कंपनी का दावा है कि, इसकी बैटरी IP67 रेट के साथ आती है. यानी ये बैटरी धूल, धूप और पानी से बिल्कुल सुरक्षित रहेगी.
बजाज चेतक का ये नया स्पेशल एडिशन सिंगल चार्ज में 136 किमी की ड्राइविंग रेंज के साथ आता है. इसमें कुछ एडवांस फीचर्स को भी शामिल किया गया है.
इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, चेतक मोबाइल ऐप सपोर्ट, कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑटो हजार्ड लाइट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
73 किमी/घंटा की टॉप स्पीड वाले इस स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज करने में 5 घंटा 30 मिनट का समय लगता है.
जुलाई में बजाज चेतक को खासी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. कंपनी का कहना है कि महज एक महीने में इस स्कूटर के 20,000 यूनिट्स बुक कर लिए गए हैं.