Ola S1 Air NewITG 1741762839411

OLA से छिना नंबर 1 का ताज! लोगों ने जमकर खरीदा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

AT SVG latest 1

12 MARCH 2025

BY: Aaj Tak Auto

Ola Si Pro Sona electric scooter ampITG 1734850565633

देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ola Electric मुश्किल दौर से गुजर रही है. एक तरफ कंपनी के डीलरशिप पर छापेमारी हो रही है तो दूसरी ओर शेयर बिखर रहे हैं.

Ola S1 Pro Plus ampITG 1738308879493

इन सबके बीच कंपनी की बिक्री भी लगातार गिर रही है. आलम यह है कि OLA से सेग्मेंट के लीडर का ताज भी छिन गया है. इसकी एक बानगी वाहन डाटा रिपोर्ट में देखने को मिल रही है.

ola gig electric scooter ampITG 1741762962625

वाहन डाटा के अनुसार फरवरी में ओला वाहनों की बिक्री के मामले में चौथे पायदान पर आ गया है. हालांकि कंपनी का दावा है कि वो अभी भी नंबर वन की पोजिशन पर काबिज है. 

तो आइये एक नज़र डालते हैं देश की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड्स पर- 

एम्पीयर मोबिलिटी फरवरी में पांचवे पायदान पर है. कंपनी ने इस महीने कुल 3,700 यूनिट वाहन बेचे हैं. जो पिछले साल के फरवरी में बेचे गए 2,488 यूनिट के मुकाबले 48% ज्यादा है.

3,700 यूनिट

5- Ampere

कभी लीडर रहा ओला इलेक्ट्रिक चौथे पायदान पर पहुंच गया है. कंपनी ने फरवरी में 8,647 यूनिट वाहन बेचे हैं. जो पिछले साल फरवरी में बेचे गए 34,063 यूनिट के मुकाबले 74% कम है.

8,647 यूनिट

4- Ola Electric

एथर एनर्जी ने ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी ने फरवरी में कुल 11,807 स्कूटर बेचे हैं. जो पिछले साल फरवरी में बेचे गए 9,096 यूनिट के मुकाबले 29% ज्यादा है.

11,807 यूनिट

3- Ather Energy

एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के बूते टीवीएस ने भी 28% की ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी ने फवरी में कुल 18,762 स्कूटर बेचे हैं जो पिछले साल फरवरी में 14,639 यूनिट थें.

18,762 यूनिट

2- TVS iQube

बजाज ने ओला को हटाकर नंबर 1 की पोजिशन पर कब्जा किया है. कंपनी ने फरवरी में 21,389 स्कूटर बेचे हैं. जो पिछले साल फरवरी में बेचे गए 11,764 यूनिटस के मुकाबले 81% ज्यादा है. 

21,389 यूनिट

1- Bajaj Chetak

नोट: यहां पर वाहनों की बिक्री के आंकड़े वाहन सेवा डैशबोर्ड के अनुसार हैं. हालांकि ओला ने अपने प्रेस रिपोर्ट में कहा है कि उसने फरवरी में 25,000 यूनिट की बिक्री की है.