12 MARCH 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ola Electric मुश्किल दौर से गुजर रही है. एक तरफ कंपनी के डीलरशिप पर छापेमारी हो रही है तो दूसरी ओर शेयर बिखर रहे हैं.
इन सबके बीच कंपनी की बिक्री भी लगातार गिर रही है. आलम यह है कि OLA से सेग्मेंट के लीडर का ताज भी छिन गया है. इसकी एक बानगी वाहन डाटा रिपोर्ट में देखने को मिल रही है.
वाहन डाटा के अनुसार फरवरी में ओला वाहनों की बिक्री के मामले में चौथे पायदान पर आ गया है. हालांकि कंपनी का दावा है कि वो अभी भी नंबर वन की पोजिशन पर काबिज है.
तो आइये एक नज़र डालते हैं देश की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड्स पर-
एम्पीयर मोबिलिटी फरवरी में पांचवे पायदान पर है. कंपनी ने इस महीने कुल 3,700 यूनिट वाहन बेचे हैं. जो पिछले साल के फरवरी में बेचे गए 2,488 यूनिट के मुकाबले 48% ज्यादा है.
कभी लीडर रहा ओला इलेक्ट्रिक चौथे पायदान पर पहुंच गया है. कंपनी ने फरवरी में 8,647 यूनिट वाहन बेचे हैं. जो पिछले साल फरवरी में बेचे गए 34,063 यूनिट के मुकाबले 74% कम है.
एथर एनर्जी ने ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी ने फरवरी में कुल 11,807 स्कूटर बेचे हैं. जो पिछले साल फरवरी में बेचे गए 9,096 यूनिट के मुकाबले 29% ज्यादा है.
एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के बूते टीवीएस ने भी 28% की ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी ने फवरी में कुल 18,762 स्कूटर बेचे हैं जो पिछले साल फरवरी में 14,639 यूनिट थें.
बजाज ने ओला को हटाकर नंबर 1 की पोजिशन पर कब्जा किया है. कंपनी ने फरवरी में 21,389 स्कूटर बेचे हैं. जो पिछले साल फरवरी में बेचे गए 11,764 यूनिटस के मुकाबले 81% ज्यादा है.
नोट: यहां पर वाहनों की बिक्री के आंकड़े वाहन सेवा डैशबोर्ड के अनुसार हैं. हालांकि ओला ने अपने प्रेस रिपोर्ट में कहा है कि उसने फरवरी में 25,000 यूनिट की बिक्री की है.