8,000 रुपये कम दाम... 137Km रेंज! लॉन्च हुआ नया Chetak Blue इलेक्ट्रिक स्कूटर

6 September 2024

BY: Aaj Tak Auto

बजाज ऑटो लगातार अपने व्हीकल लाइनअप को अपडेट करने में लगा है. बीते दिनों कंपनी ने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक Freedom 125 को लॉन्च किया था.

अब बजाज ने चेतक के नए Chetak Blue 3202 मॉडल को लॉन्च किया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरआती कीमत 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है.

दरअसल ये नया मॉडल पिछले मिड-स्पेक वेरिएंट अर्बन को रिप्लेस करेगा. इसमें नए बैटरी सेल का प्रयोग किया गया है जो रेंज बढ़ाने के साथ कीमत को कम करने में मदद करता है.

इससे पहले चेतक अर्बन वेरिएंट की कीमत 1.23 लाख रुपये से शुरू होती थी. वहीं Chetak Blue प्राइस के मामले में इससे तकरीबन 8,000 रुपये सस्ता है.

कंपनी का दावा है कि ये नया चेतक ब्लू सिंगल चार्ज में 137 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. जो पहले अर्बन वेरिएंट में 126 किमी तक ही सीमित थी.

Chetak Blue को आप आसानी से घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज कर सकते हैं. इसकी बैटरी 5 घंटे 50 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है.

लुक और डिज़ाइन के मामले चेतक ब्लू 3202 में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि इसमें कुछ नए फीचर्स जरूर जोड़े गए हैं.

इसमें कीलेस इग्निशन, कलर LCD डिस्प्ले, ऑप्शनल TecPac भी मिलता है. इसके अलावा इसमें स्पोर्ट मोड भी दिया गया है जो स्कूटर को अधिकतम 73 किमी/घंटा की स्पीड देता है.

ये स्कूटर कुल चार रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है. जिसमें ब्लू, व्हाइट, ब्लैक और ग्रे कलर शामिल है. इसे कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप से खरीदा जा सकता है.