Bajaj का धमाका!

22 हजार तक सस्ता हुआ Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर

BY: Aaj Tak Auto

फेस्टिव सीजन के नजदीक आते ही वाहन निर्माता कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए ऑफर्स लेकर आने लगती हैं. 

इसी बीच देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) अपने इकलौते इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak की कीमत में भारी कटौती है. 

इस साल मार्च में बजाज ने चेतक का नया वर्जन दो वेरिएंट बेस और प्रीमियम में लॉन्च किया था, चेतक के बेस वेरिएंट की कीमत 1.22 लाख रुपये थी जबकि प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 1.52 लाख रुपये थी. 

अब, बेस वेरिएंट को बंद कर दिया गया है और प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 22,000 रुपये तक कम करते हुए महज 1.30 लाख रुपये तय की गई है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. 

बजाज चेतक में 3 kWh बैटरी पैक का उपयोग किया गया है जो 3.8 kW इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है. ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किमी/घंटा है और यह एक बार चार्ज करने पर 108 किमी की दूरी तय कर सकता है.

बैटरी को पारंपरिक चार्जर से 4 घंटे में रिचार्ज किया जा सकता है, चेतक के 'प्रीमियम' वेरिएंट में कलर LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है.  इसमें डुअल कलर सीट, बॉडी कलर मिरर और ब्लैक ग्रैब रेल जैसे फीचर्स मिलते हैं.