25 November 2024
BY: Aaj Tak Auto
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. आए दिन नए ब्रांड्स मार्केट में एंट्री कर रहे हैं.
जहां ओला, बजाज, टीवीएस और हीरो जैसे दिग्गज इस सेग्मेंट को रफ्तार दे रहे हैं, वहीं स्टार्टअप्स भी लगातार नए मॉडल पेश कर रहे हैं.
हालांकि ओला इलेक्ट्रिक सबसे ज्यादा मार्केट शेयर के साथ सेग्मेंट का लीडर बना हुआ है. लेकिन बजाज ऑटो भी ज्यादा पीछे नहीं है.
बजाज का प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak ने बिक्री के मामले में नया माइलस्टोन स्थापित किया है. कंपनी ने इसके 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली है.
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के डाटा के अनुसार, कंपनी ने पिछले 4 सालों में इस स्कूटर के 3,03,621 यूनिट्स की बिक्री की है.
बता दें कि, इस साल जून में इस स्कूटर ने 2 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया था. वहीं अगले 1 लाख यूनिट्स की बिक्री में केवल 4 महीने लगे हैं.
अकेले अक्टूबर में त्योहारी सीजन के मौके पर बजाज ने चेतक के 30,644 यूनिट्स बेचे है. जो कि किसी भी महीने के मुकाबले चेतक का बेस्ट परफॉर्मेंस रहा है.
बजाज चेतक कई अलग-अलग वेरिएंट में आता है. इसकी कीमत 99,998 रुपये से लेकर 1.39 लाख रुपये के बीच है.
इसके बेस वेरिएंट में 2.8kWh की बैटरी दी गई है जो 123 किमी की रेंज देती है. वहीं हायर वेरिएंट में 3.2kwh की बैटरी मिलती है जो सिंगल चार्ज में 137 किमी की रेंज देता है.
बेस मॉडल की बैटरी को चार्ज होने में तकरीबन 6 घंटा और प्रीमियम वेरिएंटी की बैटरी महज 4.30 घंटे में चार्ज हो जाती है.
इस स्कूटर में LED लाइटिंग, टीएफटी डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रिवर्स मोड, हिल-होल्ड असिस्ट और टेक-पैक जैसे फीचर्स मिलते हैं.