इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, बाजार में आए दिन नए मॉडलों को पेश किया जा रहा है. हालांकि इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में OLA, TVS और Ather बड़ा नाम है.
लेकिन इन सबके बीच बजाज ऑटो की मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak ने एक बड़ी कामयाबी दर्ज की है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली है.
बजाज ऑटो ने साल 2020 की शुरुआत में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर Chetak को लॉन्च किया था और तब से लेकर बीते नवंबर तक इस स्कूटर के 1,04,200 यूनिट्स की बिक्री कर ली गई है.
केवल अप्रैल-नवंबर के बीच ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के 62,991 यूनिट्स बेचे गए हैं, जो कि पिछले अप्रैल-नवंबर के मुकाबले तकरीबन 172 फीसदी ज्यादा हैं. जाहिर है कि Chetak की डिमांड तेजी से बढ़ी है.
ch
ch
बिक्री के आंकड़ों पर गौर करें तो OLA सेग्मेंट की लीडर है वहीं TVS और Ather Energy क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं. इसके अलावा अक्टूबर महीने में 12,137 यूनिट्स के साथ Bajaj Chetak चौथे पोजिशन पर रहा है.
बजाज ने हाल ही में नया अर्बन वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह 2.9 kWh बैटरी से लैस है जो 113 किमी की रेंज प्रदान करता है, जो पिछले मॉडल से थोड़ा अधिक है.
बताया जा रहा है कि बजाजा ऑटो चेतक के नए वेरिएंट पर भी काम कर रहा है जो कि और भी ज्यादा ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगा. हालांकि अभी इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है.