देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने घरेलू बाजार में अपने इकलौते इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak के नए प्रीमियम एडिशन को लॉन्च किया है.
कंपनी ने इस स्कूटर को अपने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोग्राम के तहत उतारा है. नए प्रीमियम एडिशन बजाज चेतक को लॉन्च करने के साथ ही मौजूदा मॉडल की कीमत भी अपडेट की गई है.
अब बजाज चेतक रेंज की शुरुआती कीमत 1,21,933 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. वहीं प्रीमियम एडिशन बजाज चेतक की कीमत 1,51,910 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है.
इस नए अवतार में, चेतक को प्रीमियम लुक देने की कोशिश की गई है अब ये स्कूटर तीन नए आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगा, जिसमें मैट कोर्स ग्रे, मैट कैरेबियन ब्लू और सैटिन ब्लैक शामिल है.
इसके अलावा कंपनी ने इस स्कूटर में कुछ अतिरिक्त फीचर्स को भी जोड़ा है, जैसा कि इसमें नया ऑल-कलर एलसीडी कंसोल है जो सरलता पूर्वक वाहन की जानकारी प्रदर्शित करता है.
प्रीमियम टू-टोन सीट, बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर्स, सैटिन ब्लैक ग्रैब रेल और मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट कास्टिंग्स इसके क्लासिक लुक को और भी बेहतर बनाते हैं. बाकी डिटेल्स नीचे जानें.