Bajaj Auto ने घरेलू बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पोर्टफोलियो को एक नया विस्तार दिया है. कंपनी ने अब नया Chetak Urbane इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है.
नई Bajaj Chetak Urbane काफी हद तक देखने में रेगुलर मॉडल जैसी ही है और कंपनी ने इसकी कीमत भी तकरीबन वैसी ही रखी है. इस स्कूटर को 1.15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है.
वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.21 लाख रुपये से शुरू होती है. हालांकि दोनों ही वेरिएंट में कंपनी ने एक जैसा ही बैटरी पैक दिया है तो जाहिर है कि रेंज भी एक समान ही होगी.
इस स्कूटर में कंपनी ने 2.9kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 113 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है.
यानी कि ड्राइविंग रेंज के मामले में ये पहले से मौजूद चेतक के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है, जो कि सिंगल चार्ज में 108 किलोमीटर तक का रेंज देता था.
दोनों स्कूटरों में स्पीड को लेकर अंतर जरूर देखने को मिलता है, Urbane एडिशन की टॉप स्पीड 63 किमी/घंटा है और इसमें केवल एक राइडिंग मोड (Eco) मिलता है. वहीं टॉप मॉडल में दो मोड्स (Eco, Sport) मिलते हैं.
इसके हायर टेक स्पेक्स वेरिएंट की टॉप स्पीड भी ज्यादा है जो कि 73 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसमें हिल होल्ड असिस्ट के साथ रिवर्स मोड का भी ऑप्शन मिलता है.
टेक स्पेक्स वेरिएंट में ज्यादा से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स की सुविधा दी गई है. इसमें LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसमें स्कूटर की स्पीड, बैटरी रेंज इत्यादि संबंधी जानकारियां मिलती हैं.
Urbane वेरिएंट चार्जिंग में ज्यादा समय लेता है. इसमें 800W के बजाय 650W का चार्जर दिया जा रहा है, जिससे बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 घंटा 50 मिनट का समय लगता है, पहले ये 3 घंटा 50 मिनट में चार्ज होती थी.
Bajaj Chetak Urbane इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सुविधा भी मिलती है, जो कि आपको नेविगेशन के साथ ही स्मार्टफोन के ही जरिए स्कूटर को मॉनिटर करने में मदद करता है.
इसके अलावा इस स्कूटर के दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. ये स्कूटर प्रीमियम चेतक से काफी सस्ता है, जिसकी कीमत 1.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) से शुरू होती है.