कम दाम... जबरदस्त माइलेज! आ रही है Bajaj की CNG बाइक

19 October 2023

फोटो: सांकेतिक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बजाज ऑटो एक ऐसी बाइक पर काम कर रहा है जो लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) और कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) दोनों पर चल सकेगी. 

रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि, इस बाइक का कोडनेम (E101) है, और ये प्रोजेक्ट लगभग अपने अंतिम चरण में है. यदि सबकुछ ठीक रहा तो अगले एक साल के भीतर देश की पहली सीएनजी बाइक को बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा. 

बजाज ने इस बाइक के कुछ प्रोटोटाइप मॉडल भी तैयार कर लिए हैं और कंपनी इसे 110 सीसी इंजन वाले बाइक के तौर पर पेश कर सकती है. संभव है कि, कंपनी Platina CNG के तौर पर पहली बाइक को लॉन्च करे. 

बता दें कि, इससे पहले भी बजाज ऑटो CNG बाइक को लॉन्च करने की बात कह चुकी है, लेकिन ऐसा पहली बार है जब इसकी लॉन्च को लेकर चर्चा जोर पकड़ रही है.

तकरीबन 17 साल पहले यानी कि अप्रैल 2006 में भी राजीव बजाज ने इस बात के संकेत दिए थें कि कंपनी एक नए प्रोडक्ट पर काम कर रही है जो पेट्रोल के अलावा सीएनजी फ्यूल पर भी दौड़ेगा.

बजाज ऑटो इस वित्तीय वर्ष में अपने पल्सर रेंज को अपग्रेड करने के साथ ही अब तक की सबसे बड़ी पल्सर बाइक (Biggest Pulsar) को भी लॉन्च करने की योजना भी बना रहा है. 

बहरहाल, बजाज ने इसके बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी सीएनजी के तौर पर कोई नई बाइक बाजार में उतारेगी या मौजूदा मॉडलों में किसी एक CNG से लैस किया जाएगा. 

बजाज हमेशा से कम्यूटर सेग्मेंट में हाई परफॉर्मेंस और बेहतर माइलेज वाली बाइक्स के लिए मशहूर रहा है, ऐसे में कंपनी की नई CNG Bike से भी बेहतर माइलेज की उम्मीद की जा रही है.