जोरदार होगी जुलाई! CNG बाइक से लेकर Guerilla तक, आ रही हैं ये गाड़ियां

1 July 2024

BY: Aaj Tak Auto

जुलाई महीने की शुरुआत हो चुकी है. मानसून के बीच बाजार में आने वाली नई कार और बाइक्स की लिस्ट भी रेडी हो चुकी है. इस बार जुलाई जोरदार होने वाली है. 

इस महीने बाजार में कई नए मॉडल दस्तक देने जा रहे हैं. जिसमें दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल भी शामिल है. तो आइये देखें अपकमिंग कार-बाइक्स की लिस्ट- 

बजाज 5 जुलाई को दुनिया की पहली सीएनजी पावर्ड बाइक लॉन्च करेगा. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद होंगे. ये एक कम्यूटर बाइक होगी जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चलेगी.

Bajaj CNG Bike

जुलाई में मिनी ब्रांड अपने कूपर एस और नई कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक को लॉन्च करेगा. दोनों मॉडलों को पिछले साल सितंबर महीने में ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था.

Mini Cooper S

बीएमडब्ल्यू 24 जुलाई को 5-सीरीज लांग व्हील बेस वर्जन लॉन्च करेगा. कंपनी ने इस लग्ज़री सेडान कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है. इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा.

BMW 5 Series LWB

जर्मन कार कंपनी मर्सिडीज बेंज 8 जुलाई को इंडियन मार्केट में नई इलेक्ट्रिक कार Mercedes Benz EQA को लॉन्च करेगी. ये कार सिंगल चार्ज में 560 किमी की रेंज देती है.

Mercedes Benz EQA

जापानी कार कंपनी निसान अपने नए एसयूवी एक्सट्रेल को इंडियन मार्केट में इसी महीने में लॉन्च करेगी. इसे 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है. 

Nissan X-Trail

रॉयल एनफील्ड आगामी 17 जुलाई को अपनी नई गुरिल्ला 450 को लॉन्च करेगा. कंपनी ने हाल ही में इसका नया टीजर जारी किया था. इसमें 450 सीसी का इंजन मिलेगा. 

Guerilla 450