इनको मिली पहली CNG बाइक की चाबी! देश भर में Bajaj Freedom की बुकिंग शुरू

18 July 2024

BY: Aaj Tak Auto

बजाज ऑटो ने बीते दिनों दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल Bajaj Freedom 125 को लॉन्च किया था. डुअल-फ्यूल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड इस बाइक की शुरुआती कीमत 95,000 रुपये तय की गई.

बजाज ऑटो ने आज CNG मोटरसाइकिल फ्रीडम 125 की डिलीवरी शुरू करने की ऐलान किया है. लॉन्च के एक सप्ताह के भीतर इस बाइक के लिए 30,000 से ज्यादा एंक्वायरी मिली है.

देश की पहली सीएनजी बाइक की डिलीवरी पुणे के प्रवीण थोराट को मिली है. कंपनी ने एक इवेंट के दौरान इस बाइक की चाबी वाहन मालिक को सौंपा है.

5 जुलाई, 2024 को पेश की जाने वाली यह मोटरसाइकिल बज़ट बाइक बायर्स के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है. इसमें 2 किग्रा का CNG सिलिंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है. 

कंपनी का दावा है कि, Freedom 125 की रनिंग कॉस्ट किसी भी पेट्रोल बाइक की तुलना में 50% कम है. ये बाइक 26.7% कम कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) का उत्सर्जन करती है.

ये बाइक फुल टैंक (पेट्रोल+CNG) में कुल 330 किमी की रेंज देगी. ये बाइक सीएनजी मोड में 100 किमी/किग्रा और पेट्रोल में 65 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

Bajaj Freedom को कंपनी ने कुल तीन वेरिएंट्स में पेश किया है. जो कि डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक दोनों ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आते हैं. ये बाइक कुल 7 रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

Bajaj Freedom में कंपनी ने 125 सीसी की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 9.5PS की पावर और 9.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Bajaj Freedom में कंपनी ने 125 सीसी की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 9.5PS की पावर और 9.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इस बाइक ने इंडस्ट्री के 11 अलग-अलग टेस्ट को पास किया है जो कि इसे पूरी तरह से सेफ बनाते हैं. इस बाइक को फ्रंट, साइड, टॉप और यहां तक कि ट्रक के नीचे रौंद कर भी टेस्ट किया गया है.

बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रेसिडेंट सारंग कनाडे ने कहा, "Bajaj Freedom 125 को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. अब पूरे देश में इसकी बुकिंग शुरू हो गई है."