₹ 925 में महीने भर का सफर और 75,000 की बचत! बेहद किफायती है CNG बाइक

8 July 2024

BY: Ashwin Satyadev

बजाज ऑटो ने इंडियन मार्केट में दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल Bajaj Freedom 125 लॉन्च किया है. ये एक डुअल-फ्यूल टेक्नोलॉजी से लैस बाइक है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चलती है. 

कंपनी ने Freedom 125 को कुल तीन वेरिएंट्स में पेश किया है. इसके बेस मॉडल की कीमत 95,000 रुपये तय की गई है. कंपनी का दावा है कि इसकी रनिंग कॉस्ट काफी कम है. 

बजाज का कहना है कि, किसी भी रेगुलर पेट्रोल बाइक की तुलना में Freedom CNG बाइक से एक वाहन मालिक 5 साल में तकरीबन 75,000 रुपये तक की बचत कर सकता है.

Bajaj के आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए कैल्कुलेटर के अनुसार, यदि आप रोजाना 50 किमी का सफर करते हैं और आपकी बाइक 50 किमी/लीटर का माइलेज देती है तो मंथली रनिंग कॉस्ट तकरीबन 2,373 रुपये होगी. 

वहीं इतनी ही दूरी के लिए Freedom 125 की मंथली रनिंग कॉस्ट 925 रुपये होगी. जहां रेगुलर पेट्रोल बाइक सालाना 28,500 रुपये का खर्च आएगा वहीं फ्रीडम पर ये खर्च महज 11,100 रुपये हो होगा.

Freedom 125 में कंपनी ने 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 किग्रा का सीएनजी सिलिंडर दिया है. CNG सिलिंडर को कंपनी ने बाइक के सीट के नीचे पोजिशन किया है. 

बजाज का दावा है कि, ये बाइक फुल टैंक (पेट्रोल+CNG) में ये बाइक 330 किमी की रेंज देगी. सीएनजी मोड में ये बाइक 100 किमी/किग्रा और पेट्रोल में 65 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

इस बाइक ने इंडस्ट्री के 11 अलग-अलग टेस्ट को पास किया है जो कि इसे पूरी तरह से सेफ बनाते हैं. इस बाइक को फ्रंट, साइड, टॉप और यहां तक कि ट्रक के नीचे रौंद कर भी टेस्ट किया गया है.