CNG खत्म हुई तो कितना चलेगी Bajaj Freedom! जानें- कितनी किफायती है Dual Fuel बाइक

5 July 2024

BY: Aaj Tak Auto

बजाज ऑटो ने आज एक ऐतिहासिक पहल करते हुए दुनिया की पहली सीएनजी बाइक Freedom 125 को लॉन्च कर दिया है. ये एक कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक है. 

कुल 3 वेरिएंट्स में आने वाली नई बजाज फ्रीडम 125 की शुरुआती कीमत 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

इस बाइक में कंपनी ने डुअल फ्यूल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. यानी ये बाइक पेट्रोल और और सीएनजी दोनों मोड में चलेगी. 

Bajaj Freedom में पेट्रोल-सीएनजी के बीच मोड चेंज करने के लिए हैंडलबार पर एक स्विच दिया गया है. यानी एक बटन दबाकर यूजर मोड चेंज कर सकता है.

Bajaj Freedom में कंपनी ने 125 सीसी की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 9.5PS की पावर और 9.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

इसमें कंपनी ने 2 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक और 2 किग्रा की धारिता का CNG टैंक दिया है. कंपनी का दावा है कि, ये बाइक फुल टैंक (पेट्रोल+सीएनजी) में 330 किमी तक की ड्र्राइविंग रेंज देगी.

वहीं सीएनजी खत्म होने के बाद केवल पेट्रोल मोड ये बाइक फुल टैंक में 130 किलोमीटर तक चल सकेगी. यानी पेट्रोल मोड ये बाइक 65 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

सीएनज मोड में ये बाइक प्रति किग्रा CNG में 102 किमी तक का सफर करने में सक्षम है. Bajaj Freedom को डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक दोनों ब्रेकिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है.

बाइक में सीट के नीचे CNG सिलिंडर दिया गया है. जिसका वजन 16 किग्रा है, वहीं सीएनजी भरवाने के बाद ये 18 किग्रा का हो जाता है. 

बजाज फ्रीडम का कुल वजन 147 किग्रा है, जो कि CT125X के मुकाबले तकरीबन 16 किग्रा ज्यादा है. 

बाइक की ऑफिशियल बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसे कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से देश भर में बुक किया जा सकता है.

बाइक की ऑफिशियल बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसे कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से देश भर में बुक किया जा सकता है.