5 November 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख दोपहिया निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने हाल ही में घरेलू बाजार में दुनिया की पहली CNG बाइक के तौर पर Freedom 125 को लॉन्च किया था.
डुअल-फ्यूल (सीएनजी और पेट्रोल) सिस्टम से लैस इस बाइक ने बाजार में आते ही खूब सुर्खियां बटोरी. बीते अक्टूबर में इस बाइक ने अब तक की सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बिक्री भी दर्ज की है.
अक्टूबर में इस बाइक के तकरीबन 11,041 यूनिट्स की बिक्री की गई है. जो अगस्त और सितंबर में बेचे गए क्रमश: 4,111 यूनिट और 4,937 यूनिट के मुकाबले काफी ज्यादा है.
अक्टूबर में नवरात्री, दशहरा और दिवाली के मौके पर लोगों ने इस बाइक की जमकर खरीदारी की है. इस बाइक को जुलाई में 95,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था.
Bajaj Freedom में कंपनी ने 125 सीसी की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 9.5PS की पावर और 9.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इसमें फुली LED हेडलाइट और टेललाइट के साथ-साथ हैलोजन इंडिकेटर्स दिए गए हैं. इसमें एक मोनोक्रोम LCD डिस्प्ले के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है.
इसमें 2 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक और 2 किग्रा का CNG टैंक दिया गया है. फ्यूल टैंक पर एक कॉमन फ्लैप मिलता है, जिसे ओपन कर आप पेट्रोल और CNG दोनों रिफिल करवा सकते हैं.
इस बाइक में सेग्मेंट की सबसे लंबी सीट (785MM) दी गई है जो फ्रंट में फ्यूल टैंक को काफी हद तक कवर करती है.
ये बाइक फुल टैंक (पेट्रोल+सीएनजी) में 330 किमी तक की ड्र्राइविंग रेंज देती है. इसके अलावा 1 किग्रा सीएनजी में 102 किमी और एक लीटर पेट्रोल में 67 किमी का माइलेज देती है.
इस बाइक ने इंडस्ट्री के 11 अलग-अलग टेस्ट को पास किया है जो कि इसे पूरी तरह से सेफ बनाते हैं. इस बाइक को फ्रंट, साइड, टॉप और यहां तक कि ट्रक के नीचे रौंद कर भी टेस्ट किया गया है.