28 February 2025
BY: Aaj Tak Auto
बजाज ऑटो लिमिटेड ने अब इलेक्ट्रिक ऑटो के लिए एक ब्रांड बजाज गोगो लॉन्च किया है. ब्रांड ने कार्गो और पैसेंजर सेगमेंट में एक विस्तृत रेंज को पेश किया है.
बजाज गोगो को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें P5009, P5012 और P7012 मॉडल शामिल हैं. ब्रांड ने वेरिएंट के नाम में एक को स्ट्रेटजी के तहत तय किया है.
जहाँ 'P' का मतलब पैसेंजर्स है और शुरुआती दो अंक - 50 और 70 वाहन के साइज को और अंतिम दो अंक बैटरी क्षमता को दर्शाते हैं - 9 kWh, 12 kWh और 12 kWh.
बजाज ऑटो के इंट्रा सिटी बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट समरदीप सुबंध ने कहा, "बजाज गोगो रेंज में कई सेग्मेंट फर्स्ट फीचर दिए गए हैं. ये इलेक्ट्रिक ऑटो सिंगल चार्ज 248 किमी की रेंज देगा."
इसमें मेटल बॉडी के साथ आकर्षक डिज़ाइन और टू-स्पीड ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है. जिससे अतिरिक्त रेंज मिलती है और वाहन चढ़ाई पर बेहतर प्रदर्शन करता है.
Go Go रेंज में ऑटो हज़ार्ड और एंटी-रोल डिटेक्शन सिस्टम दिया जा रहा है जो कि सेग्मेंट में पहली बार किसी ऑटो में देखने को मिल रहा है.
इसके अलावा एलईडी लाइट्स और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स इस इलेक्ट्रिक ऑटो को और बेहतर बनाते हैं. कंपनी बैटरी पर 5 साल की वारंटी दे रही है.
जो ग्राहक स्टैंडर्ड फीचर्स से अधिक सुविधाएं चाहते हैं, उनके लिए ‘प्रीमियम टेकपैक’ में रिमोट इम्मोबिलाइज़ेशन, रिवर्स असिस्ट और कई अन्य एडवांस्ड फीचर्स भी उपलब्ध हैं.
बजाज गोगो P5009 की कीमत 3,26,797 रुपये है, जबकि P7012 की कीमत 3,83,004 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.