पावरफुल ब्रेकिंग... धांसू सेफ़्टी! 79 हजार में ABS से लैस सस्ती बाइक्स

22 February 2024

BY: Aaj Tak Auto

समय के साथ गाड़ियों में फीचर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है, वजह है ग्राहकों का सेफ्टी और लाइफस्टाइल फीचर्स के प्रति आकर्षित होना. 

वाहन के संतुलित ब्रेकिंग और सुरक्षित ड्राइविंग के लिए अब ज्यादातर बाइक्स में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया जा रहा है. 

शुरुआत में ये फीचर केवल हाई-एंड और प्रीमियम बाइक्स में ही दिया जाता था, लेकिन अब ये सुविधा बजट बाइक्स में भी मिलने लगी है. आगे देखें लिस्ट-

बजाज पल्सर एन150 में कंपनी ने 149 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है, जो कि 14.5bhp की पावर और 13.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये बाइक सिंगल चैनल ABS के साथ आती है. 

5. Bajaj Pulsar N150

कीमत: 1.18 लाख

बजाज पल्सर 150 के रेगुलर मॉडल में 149.5 सीसी का DTS-i फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 14 bhp की पावर 13.25 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें भी सिंगल चैनल ABS मिलता है.

4. Bajaj Pulsar 150

कीमत: 1.10 लाख

होंडा यूनिकॉर्न में कंपनी ने 162.7 सीसी का सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया है जो 13.46 bhp की पावर और 14.58 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें भी ABS की सुविधा मिलती है.

3. Honda Unicorn

कीमत: 1.10 लाख

होंडा एक्सट्रीम 125 का लुक स्टायलिश है, इसमें 124.7cc का इंजन दिया गया है जो 11.5 bhp की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें भी ABS ब्रेकिंग दी गई है.

2. Hero Xtreme 125R

कीमत: 99,500

बजाज प्लैटिना 110 देश की सबसे सस्ती ABS से लैस बाइक है. इसमें 115 सीसी का इंजन मिलता है जो 8.6 bhp की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

1. Bajaj Platina 110

कीमत: 79,821