स्पोर्टी लुक... धांसू फीचर्स! कल लॉन्च होगी सबसे हैवी PULSAR, इतनी हो सकती है कीमत

2 May 2024

BY: Aaj Tak AUto

बजाज ऑटो कल यानी 3 मई 2024 को घरेलू बाजार में अपनी सबसे हैवी PULSAR 400 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.

बीते कई दिनों से इस नई बाइक के कई अलग-अलग टीजर कंपनी द्वारा जारी किए गए हैं. नए टीजर में Bajaj Pulsar के इस नए अवतार से जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आई हैं. 

नई Pulsar में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, कॉम्पैक्ट वाइज़र, स्कल्पटेड फ्यूल टैंक, इंजन काउल, स्पोर्टी ग्रॉफिक्स, कॉम्पैक्ट एग्जास्ट (साइलेंसर), स्पिलिट सीट और बड़े टायर दिए जाएंगे.

इसके अलावा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल की भी उम्मीद की जा रही है. जिसमें ब्लूटूथ कनेक्विटी की भी सुविधा होगी. यूजर अपने स्मार्टफोन को बाइक से कनेक्ट कर सकेंगे.

सांकेतिक तस्वीर

डिजिटल कंसोल में गियर पोजिशनिंग इंडिकेटर, रियल-टाइम बाइक माइलेज, एवरेज फ्यूल इकोनॉमी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, SMS और म्यूजिक कंट्रोल सिस्टम भी दिया जाएगा.

सांकेतिक तस्वीर

इस बाइक में कंपनी 373 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल कर सकती है. जो कि आपको Dominar 400 में भी देखने को मिलता है.

Pulsar 400 के इंजन को कंपनी कुछ अलग तरह से ट्यून कर सकती है. इसमे एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिए जाने की उम्मीद है.

Pulsar 400 के फ्रंट में गोल्डेन कलर का अप-साइड-डाउन (USD) फॉर्क और पीछे की तरफ Nitrox मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जाएगा.

सांकेतिक तस्वीर

इसके अलावा दोनों पहियों में डुअल-चैनल ABS इसकी ब्रेकिंग को बेहतर बनाएंगे. इसमें 17 इंच का व्हील और ट्यूबलेस टायर दिया जा सकता है.

लॉन्च से पहले कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. लेकिन ये मौजूदा Dominar से नीचे पोजिशन करेगी और इसे 2.10 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.

क्या होगी कीमत:

सांकेतिक तस्वीर