स्टाइलिश लुक... धांसू फीचर्स! लॉन्च हुई नई Pulsar N125, कीमत है इतनी

22 October 2024

BY: Aaj Tak Auto

बजाज ऑटो ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद घरेलू बाजार में अपनी नई Bajaj Pulsar N125 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है.

आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस किफायती बाइक की शुरुआती कीमत 94,707 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

नई पल्सर एन125 को कंपनी ने अर्बन-सेंट्रिक डिज़ाइन दिया है, इसे ख़ास तौर पर इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये सिटी राइड को और बेहतर बनाता है. 

इसे नेक्ड स्ट्रीटफाइटर के तौर पर तैयार किया गया है जिसे ट्रेंडी ग्रॉफिक्स से सजाया गया है. इसके अलावा स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक और फ्लोटिंग पैनल्स इस बाइक के लुक को और भी स्पोर्टी बनाते हैं.

इस बाइक में कंपनी ने 124.58 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है. जो 12 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

 ये बाइक पल्सर रेंज का पहला ऐसा मॉडल है जो इंटिग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) तकनीक से लैस है. ये सिस्टम बाइ को साइलेंट स्टार्ट करने की सुविधा देता है. 

इस बाइक का कुल वजन 125 किग्रा है और इसके सीट की हाइट 795 मिमी है जो छोटे कद के लोगों के लिए भी आरामदायक राइडिंग पोजिशन देता है. 

नई पल्सर में 198 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है जो खराब रास्तों पर भी बेहतर परफॉर्म करने में मदद करता है.

इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है. जिससे यूजर बाइक को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें कॉल एक्सेप्ट/रिजेक्ट, मिस्ड कॉल, मैसेज अलर्ट और फ्यूल इकोनॉमी की जानकारी मिलती है.

नई पल्सर को कंपनी ने कई वाइब्रेंट कलर में पेश किया है. इसका एलईडी डिस्क ब्लूटूथ वैरिएंट एबोनी ब्लैक और पर्पल फ्यूरी, एबोनी ब्लैक और कॉकटेल वाइन रेड, प्यूटर ग्रे और सिट्रस रश कलर में आता है. 

वहीं एलईडी डिस्क वैरिएंट पर्ल मेटैलिक व्हाइट, एबोनी ब्लैक, कैरेबियन ब्लू, कॉकटेल वाइन रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.