18 October 2024
BY: Aaj Tak Auto
बजाज ऑटो अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को तेजी से विस्तार देने में व्यस्त है. हाल ही में कंपनी ने दुनिया की पहली CNG बाइक Freedom 125 को लॉन्च किया था.
अब 125 सीसी इंजन सेग्मेंट में कंपनी एक और नई बाइक Pulsar N125 को पेश किया है. लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस बाइक से पर्दा उठाया है.
बजाज ऑटो द्वारा सोशल मीडिया पर इस नई बाइक का एक वीडियो जारी किया गया है. जिसमें बाइक का लुक और डिज़ाइन पूरी तरह से सामने आया है.
नई बाइक का डिज़ाइन काफी स्पोर्टी है जो कि इसे पल्सर के दूसरे मॉडलों से अलग करता है. इसके फ्रंट में हेडलैंप सेक्शन कॉम्पैक्ट है लेकिन होरिजॉन्टल LED हेडलैंप असेंबली काफी यूनिक है.
फ्रंट फॉर्क सस्पेंशन को प्लास्टिक कवर से ढका गया है जो इसे हैवी लुक देता है. इसके अलावा मल्टी लेयर्ड फ्रंट फेंडर बाइक को मस्क्यूलर लुक देता है.
कंपनी ने इसमें एक छोटा लेकिन स्क्लप्टेड फ्यूल टैंक दिया है. इसका स्प्लिटी स्टाइल सीट, शार्प टेल लाइट और चंकी ग्रैक रेल इसे और भी स्पोर्टी बनाते हैं.
जैसा कि वीडियो में दिखाया गया है बाइक कई अलग-अलग कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. इसमें हनी-कॉम्ब स्टाइल ग्रॉफिक्स दिए गए हैं.
जहां तक फीचर्स की बात है तो इसमें फुली-डिजिटल कंसोल दिया गया है. उम्मीद है कि कंपनी इस बाइक को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस करेगी.
संभव है कि इस बाइक को मौजूदा पल्सर 125 सीसी इंजन के साथ पेश करेगी. ये इंजन 11.99 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
कंपनी जल्द ही इस बाइक को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च करेगी. उसी वक्त इसकी कीमतों का ऐलान किया जाएगा. इस बाइक को 1 लाख रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है.