स्पोर्टी लुक... जबरदस्त फीचर्स!

BY: Aaj Tak Auto

लॉन्च हुई नई Pulsar N150, कीमत है इतनी

बजाज ऑटो ने भारत में अपने पल्सर रेंज को विस्तार देते हुए नए मॉडल Pulsar N150 को लॉन्च किया है. इस बाइक को नया लुक और डिज़ाइन देने के साथ ही इसमें एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है. 

आकर्षक लुक और पावरफुल इंजन से लैस इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,17,134 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है. तो आइये जानते हैं कैसी है नई पल्सर 150 बाइक- 

Pulsar N150 का लुक और डिज़ाइन बड़े मॉडल N160 से प्रेरित है, या यूं कहें कि दोनों काफी हद तक देखने में एक जैसी हैं. इसमें फ्यूचरिस्टिक हेडलाइट के साथ LED प्रोजेक्टर दिया गया है. 

हेडलैंप के दोनों तरफ LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) को शामिल किया गया है. इसके अलावा इसका फ्यूल टैंक भी काफी हद तक N160 से ही मेल खाता है. 

हालाँकि, इसमें स्प्लिट यूनिट के बजाय सिंगल पीस सीट मिलती है. इसके अलावा बाइक में LCD सेटअप के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है.

इसमें एनालॉग टेकोमीटर दिया गया है, और स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर और ऑडोमीटर के लिए एक डिजिटल यूनिट मिलता है. कुल मिलाकर इसमें बेसिक फीचर्स देखने को मिलते हैं. 

कंपनी ने इस बाइब में 149.6 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि, 14.5bhp की पावर और 13.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 

सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस इस बाइक में साइ-स्टैंड कट्-ऑफ सेंसर भी दिया गया है, जो कि सेफ्टी के लिहाज बेहतर फीचर है.

Pulsar N150 के फ्रंट में 31 मिमी टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में ट्वीन शॉक सस्पेंसन दिया गया है. फ्रंट में 260 मिमी का डिस्क और पिछले पहिए में 130 मिमी का ड्रम ब्रेक दिया गया है.