3 May 2024
By: Aaj Tak Auto
Bajaj Auto ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अपनी सबसे हैवी पल्सर 'Pulsar NS400Z' को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है.
आकर्षक लुक, दमदार इंजन और एडवांस फीचर्स से लैस इस पावरफुल पल्सर की शुरुआती कीमत 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
नई पल्सर को कंपनी ने 4 अलग-अलग रंगों में पेश किया है और सभी कलर वेरिएंट की एक ही कीमत 1.85 लाख रुपये तय की गई है.
Bajaj Pulsar NS400Z का हेडलाइट बेहद ही आकर्षक और यूनिक स्टाइल के साथ आता है. इसके सेंटर में LED प्रोजेक्टर लैंप दिया गया है.
हालांकि इसका लुक काफी हद तक NS200 की याद दिलाता है. स्पोर्टी रियर व्यू मिरर, गोल्डेन फीनिश के साथ अप-साइड-डाउन (USD) फ्रंट फॉर्क सस्पेंशन और स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक इसे और स्पोर्टी लुक देते हैं.
Pulsar NS400Z में कंपनी ने लिक्विड कूल्ड 373 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है. जो कि इससे पहले Dominar में भी देखने को मिलता है.
ये इंजन 40hp की पावर और 35Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो कि स्लिप-असिस्ट क्लच सिस्टम के साथ आता है.
कंपनी का दावा है कि नई पल्सर की टॉप स्पीड 154 किलोमीटर प्रतिघंटा है. जो कि इसे सेग्मेंट में सबसे फास्टेस्ट बाइक बनाता है.
ब्रेकिंग की बात करें तो इसके फ्रंट में 320 मिमी का फ्रंट डिस्क और पीछे की तरफ 4-पिस्टन कैलिपर्स के साथ 230 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है.
12 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आने वाली Pulsar NS400Z का वजन 174 किग्रा है. यानी कि Dominar के मुकाबले यह बाइक तकरीबन 19 किग्रा हल्की है.
Pulsar NS400Z में कंपनी ने 4 राइडिंग मोड्स (स्पोर्ट, रोड, रेन और ऑफरोड) दिए हैं. इसमें 3 लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल और स्विचेबल डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिलता है.