पावरफुल इंजन... स्मार्ट फीचर्स! आ गई नई Pulsar RS 200, कीमत है इतनी

BY: Aaj Tak Auto

11 January 2025

बजाज ऑटो ने अपने मशहूर मॉडल 'Pulsar RS200' को अपडेट कर बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च किया है. 

आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस नई बजाज पल्सर आरएस 200 की शुरुआती कीमत 1.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

इस बाइक में बहुत सारे ऐसे एलिमेंट्स को शामिल किया गया है जो इसे पल्सर फैमिली के दूसरे मॉडलों से बिल्कुल अलग बनाते हैं. 

इसके ज्यादातर डिजाइन एलिमेंट्स को बरकरार रखा गया है. इसमें ट्विन-प्रोजेक्टर LED हेडलैंप सेटअप मिलता है, जिसे ब्राउन कलर के डे-टाइम-रनिंग लाइट (DRLs) से सजाया गया है. 

इसके उपर एक विंडशील्ड भी दिया गया है जो इसके डिज़ाइन को पूरा करता है. कंपनी ने हेडलैंप क्लस्टर पर साइड मिरर भी लगाए हैं. 

नई Pulsar RS200 में कंपनी ने एलसीडी पैनल को शामिल किया है. जो के इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के तौर पर इस्तेमाल की जा रही है. ये ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है.

इस बाइक को थोड़ा अपील देने के लिए इसमें 3 राइडिंग मोड्स को भी शामिल किया गया है, जिसमें रेन, ऑफ-रोड और रोड शामिल हैं.

ये बाइक पहले की ही तरह 200 सीसी के लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन के साथ आती है. ये इंजन 24 एचपी की पावर और 18.74 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. 

इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो मल्टी प्लेट क्लच सिस्टम के साथ आता है. स्मूथ गियर शिफ्टिंग के लिए कंपनी ने इसमें असिस्ट और स्लीपर क्लच फंक्शन भी दिया है.

Pulsar RS200 के फ्रंट में कंपनी ने टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन दिया है जो एंटी फ्रिक्शन बुश के साथ आता है. वहीं पिछले हिस्से में नाइट्रॉक्स मोनो शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है.

ब्रेकिंग की बात करें तो फ्रंट में 300 मिमी की डिस्क ब्रेक और पिछले हिस्से में 230 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है. इस बाइक में कंपनी ने 17 इंच का व्हील दिया है.

डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस ये बाइक कुल तीन रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है. जिसमें ग्लॉसी रेसिंग रेड, पर्ल मेटैलिक व्हाइट और एक्टिव सैटिन ब्लैक कलर शामिल हैं.