Pulsar का Gulsar! नकलची चीनी कंपनियों का कॉपी-कैट देख सिर पकड़ लेंगे

23 March 2024

By: Aaj Tak Auto

चीनी बाजार दुनिया भर में किफायती होने के साथ-साथ चीप कॉपी वर्क यानी कि सस्ते नकली सामानों के लिए भी जाना जाता है. 

Pic Credit: AP

स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, कपड़े, जूते से लेकर कार-बाइक्स तक कुछ भी चीनियों के तिकड़मी दिमाग से अछूता नहीं है. 

Pic Credit: AP

बाजार में कोई भी दिग्गज़ कंपनी अपना नया प्रोडक्ट लेकर आए उसके कुछ दिनों के भीतर ही मेड-इन-चाइना टैगलाइन के साथ उस प्रोडक्ट का हूबहू नकल चीनी मार्केट में सस्ते दामों में उपलब्ध हो जाता है. 

Pic Credit: AP

आज हम आपको चीनी बाजार की कुछ ऐसी ही कार और बाइक्स के बारे में बताएंगे, जो दिग्गज़ ब्रांड्स की हूबहू नकल हैं. यकीन मानिए ये लिस्ट देखकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे- 

Pic Credit: AP

चीनी निर्माता ताइयन चिरान मशीनरी Gulsar के नाम से बाइक बनाकर बेचती थी. जो हूबहू भारतीय कंपनी बजाज ऑटो के पल्सर 180 की नकल थी. इस मामले में बजाज ने कानूनी लड़ाई भी लड़ी थी.

Pulsar/Gulsar

Jiangnan TT मशहूर इंडियन कार मारुति 800 से मिलती जुलती थी. इस कार को कभी भी इंडियन मॉडल जैसी लोकप्रियता नहीं मिली. हालांकि इसके लिए चीनी कंपनी ने सुजुकी से लाइसेंस लिया था.

Maruti 800/Jiangnan TT

ये कार सीधे तौर पर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की नकल थी. चीन में इस गाड़ी का नाम चंगान लिंगक्सुआन है. इसे कॉपी इसलिए किया गया क्योंकि एशियाई देशों में Innova काफी मशहूर है.

Innova/ Lingxuan

हद तो तब हो गई जब चीन की सड़कों पर मशहूर ऑफ-रोडिंग एसयूवी टोयोटा लैंड क्रूजर की नकल के तौर पर तैयार Kuluze EV को देखा गया. इस फ्रंट ग्रिल लैंड क्रूजर की याद दिलाता है.

Land Cruiser/Kuluze

चीनी कंपनियों ने रोल्स रॉयस को भी नहीं बख्शा. Hongqi H9 सेडान का लुक और डिज़ाइन काफी हद तक रोल्स रॉयस की मशहूर कार घोस्ट से मिलता-जुलता है.

Ghost/Hongqi H9

चीन से आने वाले सबसे प्रसिद्ध कॉपी-कैट वर्क का एक और नमूना Geely GE है. यह कार रोल्स रॉयस के फ्लैगशिप सेडान फैंटम की कॉपी है.

Phantom/Geely GE

लैंडविंड X7 चीनी कंपनी लैंडविंड की कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV थी. इस कार ने ग्लोबल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी, क्योंकि इसे रेंज रोवर इवोक की सस्ती कॉपी माना जाता था.

Range Rover/ Land Wind