BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में 150cc सेग्मेंट की बाइक्स की खूब डिमांड है. आज हम आपको इस सेग्मेंट की सबसे किफायती बाइक्स से रूबरू कराएंगे, देचो पूरी लिस्ट-
एक किफायती स्पोर्ट बाइक के तौर पर बजाज पल्सर का कोई जवाब नहीं है. Pulsar 150 अपने खास लुक और डिजाइन के साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है.
इसमें कंपनी ने 149.50 cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि, 14PS की पावर और 13.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
ये बाइक कुल तीन अलग-अलग ट्रिम में उपलब्ध है. इसमें कंपनी ने हाइलोजन हेडलाइट के साथ 'वूल्फ आई' शेप पाइलट लैंप दिए हैं.
इसके अलावा सेमी-डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर और बैकलिट स्विच इस बाइक को थोड़ा प्रीमियम ट्च देते हैं.
इसकी कीमत 1.07 लाख रुपये से लेकर 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) तक जाती है.
होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया की तरफ से पेश की जाने वाली इस बाइक की शुरुआती कीमत महज 1.07 लाख रुपये है.
कंपनी ने इसमें 162.7cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 12.9PS की पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इसके फ्रंट में डिस्क और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. हालांकि इसमें कोई ख़ास फैंसी फीचर्स नहीं मिलते हैं.
स्पोर्ट बाइक्स के लिए दुनिया भर में मशहूर यामहा भी इस सेग्मेंट में अपनी ख़ास बाइक FZ-Fi V3 की बिक्री करती है.
ये बाइक कुल दो रंगों में उपलब्ध है, जिसमें मैटेलिक ब्लैक और रेसिंग ब्लू शामिल हैं. इसकी कीमत 1.22 लाख से 1.29 लाख रुपये के बीच है.
इस बाइक में कंपनी ने 149cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया है. ये इंजन 12.4PS की पावर और 13.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इस बाइक के फ्रंट में कन्वेंशनल टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में प्री-लोडेड एड्जेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है.
इस बाइक में कंपनी ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर भी दिया है, जिससे आप अपने बाइक को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं.
टीवीएस मोटर की अपाचे सीरीज इस सेग्मेंट में ख़ासी लोकप्रिय है, इस सीरीज का एंट्री लेवल मॉडल अपाचे आरटीआर 160 2वी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
कंपनी ने इस बाइक में 159.7cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 16.04PS की पावर और 13.85Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
फीचर्स के तौर पर इस बाइक में फुली डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, अलग-अलग राइडिंग मोड्स जैसे- स्पोर्ट, अर्बन और रेन मिलते हैं.
सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आने वाली ये बाइक पांच रंगों में उपलब्ध है, जिसमें रेड, व्हाइट, ब्लू, ब्लैक और ग्रे कलर शामिल हैं.
सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आने वाली ये बाइक पांच रंगों में उपलब्ध है, जिसमें रेड, व्हाइट, ब्लू, ब्लैक और ग्रे कलर शामिल हैं.
इसमें सेग्मेंट फर्स्ट वॉयस एसिस्ट तकनीक भी मिलती है. इसकी कीमत 1.18 लाख रुपये से लेकर 1.25 लाख रुपये के बीच है.
हीरो एक्सट्रीम 160 आर भी इस सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक्स में से एक है. कुल चार वेरिएंट्स में आने वाली इस बाइक की कीमत 1.18 लाख से 1.29 लाख रुपये के बीच है.
कंपनी ने इस बाइक में 163cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 15.2PS की पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
ये बाइक महज 4.7 सेकेंड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है, जो कि इसे सेग्मेंट में सबसे फास्ट बाइक बनाती है.
इस बाइक में LED लाइटिंग, फुली डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.