कम खर्च में स्पोर्टी ड्राइविंग का मजा! सबसे सस्ती 150cc की बाइक्स

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में 150cc सेग्मेंट की बाइक्स की खूब डिमांड है. आज हम आपको इस सेग्मेंट की सबसे किफायती बाइक्स से रूबरू कराएंगे, देचो पूरी लिस्ट- 

एक किफायती स्पोर्ट बाइक के तौर पर बजाज पल्सर का कोई जवाब नहीं है. Pulsar 150 अपने खास लुक और डिजाइन के साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. 

PULSAR 150

इसमें कंपनी ने 149.50 cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि, 14PS की पावर और 13.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

PULSAR 150

ये बाइक कुल तीन अलग-अलग ट्रिम में उपलब्ध है. इसमें कंपनी ने हाइलोजन हेडलाइट के साथ 'वूल्फ आई' शेप पाइलट लैंप दिए हैं.

PULSAR 150

इसके अलावा सेमी-डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर और बैकलिट स्विच इस बाइक को थोड़ा प्रीमियम ट्च देते हैं.

PULSAR 150

इसकी कीमत 1.07 लाख रुपये से लेकर 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) तक जाती है. 

PULSAR 150

होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया की तरफ से पेश की जाने वाली इस बाइक की शुरुआती कीमत महज 1.07 लाख रुपये है.

Honda Unicorn 

 कंपनी ने इसमें 162.7cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 12.9PS की पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Honda Unicorn 

इसके फ्रंट में डिस्क और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. हालांकि इसमें कोई ख़ास फैंसी फीचर्स नहीं मिलते हैं.

Honda Unicorn 

स्पोर्ट बाइक्स के लिए दुनिया भर में मशहूर यामहा भी इस सेग्मेंट में अपनी ख़ास बाइक FZ-Fi V3 की बिक्री करती है.

YAMAHA FZ V3

ये बाइक कुल दो रंगों में उपलब्ध है, जिसमें मैटेलिक ब्लैक और रेसिंग ब्लू शामिल हैं. इसकी कीमत 1.22 लाख से 1.29 लाख रुपये के बीच है.

YAMAHA FZ V3

इस बाइक में कंपनी ने 149cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया है. ये इंजन 12.4PS की पावर और 13.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

YAMAHA FZ V3

इस बाइक के फ्रंट में कन्वेंशनल टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में प्री-लोडेड एड्जेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है.

YAMAHA FZ V3

इस बाइक में कंपनी ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर भी दिया है, जिससे आप अपने बाइक को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. 

YAMAHA FZ V3

टीवीएस मोटर की अपाचे सीरीज इस सेग्मेंट में ख़ासी लोकप्रिय है, इस सीरीज का एंट्री लेवल मॉडल अपाचे आरटीआर 160 2वी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

Apache RTR 160

कंपनी ने इस बाइक में 159.7cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 16.04PS की पावर और 13.85Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Apache RTR 160

फीचर्स के तौर पर इस बाइक में फुली डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, अलग-अलग राइडिंग मोड्स जैसे- स्पोर्ट, अर्बन और रेन मिलते हैं.

Apache RTR 160

सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आने वाली ये बाइक पांच रंगों में उपलब्ध है, जिसमें रेड, व्हाइट, ब्लू, ब्लैक और ग्रे कलर शामिल हैं.

Apache RTR 160

सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आने वाली ये बाइक पांच रंगों में उपलब्ध है, जिसमें रेड, व्हाइट, ब्लू, ब्लैक और ग्रे कलर शामिल हैं.

Apache RTR 160

इसमें सेग्मेंट फर्स्ट वॉयस एसिस्ट तकनीक भी मिलती है. इसकी कीमत 1.18 लाख रुपये से लेकर 1.25 लाख रुपये के बीच है. 

Apache RTR 160

हीरो एक्सट्रीम 160 आर भी इस सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक्स में से एक है. कुल चार वेरिएंट्स में आने वाली इस बाइक की कीमत 1.18 लाख से 1.29 लाख रुपये के बीच है.

Hero Xtreme 160R

कंपनी ने इस बाइक में 163cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 15.2PS की पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Hero Xtreme 160R

ये बाइक महज 4.7 सेकेंड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है, जो कि इसे सेग्मेंट में सबसे फास्ट बाइक बनाती है.

Hero Xtreme 160R

इस बाइक में LED लाइटिंग, फुली डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Hero Xtreme 160R