नहीं मिल रहे थे खरीदार! Bajaj ने चुपके से बंद की ये 3 बाइक्स

4 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो घरेलू बाजार में लगातार अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट कर रही है. 

हाल ही में कंपनी ने अपने इकलौते इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak को बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च किया है. लेकिन इसी बीच कंपनी ने अपने 3 बाइक्स को डिस्कंटीन्यू भी कर दिया है.

बजाज के साइलेंट एक्शन में कंपनी की पल्सर एफ 250, प्लैटिना 110 एबीएस और सीटी 125 शामिल हैं. 

बताया जा रहा है कि, इन तीनों बाइक्स की सेल्स लंबे समय से प्रभावित थी. खराब बिक्री के चलते कंपनी ने यह फैसला लिया है. इन तीनों बाइक्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया गया है.

बजाज प्लैटिना 110 एबीएस वेरिएंट को एक प्रीमियम कम्यूटर बाइक के तौर पर पेश किया गया था. 110 सीसी इंजन से लैस ये बाइक सिंगल चैनल ABS के साथ आती थी.

Platina 110 ABS

बजाज सीटी 125 एक्स भी एक किफायती कम्यूटर बाइक रही है. इसे कंपनी ने साल 2022 में लॉन्च किया था. इसमें कंपनी ने 124.4 सीसी का इंजन इस्तेमाल किया था.

CT125X

इस बाइक को कंपनी ने 2021 के अंत में लॉन्च किया था. सेमी-फेयर्ड डिज़ाइन के साथ आने वाली इस बाइक में 249 सीसी का इंजन दिया गया था. इसे कंपनी ने Pulsar 220F की जगह पेश किया था.

Pulsar F250