नब्बे के दशक में भारतीय बाजार में स्कूटरों की खूब मांग थी और बजाज ऑटो अपने एक से बढ़कर एक मॉडलों के चलते तकरीबन स्कूटर का पर्याय बन चुका था. बजाज चेतक, सुपर, प्रिया और सन्नी जैसे कई मॉडल धूम मचा रहे थे.
एक बार फिर से बजाज ऑटो अपने एक पुराने मॉडल को नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. लेकिन इस बार इसे इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश किया जाएगा.
रिपोर्ट्स के अनुसार Bajaj Sunny को लॉन्च करने की तैयारी हो रही है. हाल ही में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है. नब्बे के दशक में इस स्कूटर को पहली बार पेश किया गया था.
टेस्टिंग के दौरान जो मॉडल देखा गया है वो ओरिजनल मॉडल से काफी हद तक मिलता-जुलता है. इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि, कंपनी Bajaj Sunny के ही नाम से इसे भी पेश करे.
Bajaj इससे पहले Chetak के साथ ऐसा कर चुकी है, जिसे पुराने नाम के साथ ही इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च किया गया है. अब इस नए स्कूटर के साथ कंपनी अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को विस्तार देना चाहती है.
Bajaj Sunny EV के डिटेल्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इसमें 3-स्पोक व्हील, ट्रेलिंग आर्म फ्रंट सस्पेंशन, ड्रम ब्रेक और यहां तक कि रियर ग्रैब हैंडल/कैरियर भी ओरिजनल मॉडल जैसा दिया जा रहा है.
Bajaj Sunny के ओरिजनल मॉडल की बात करें तो कंपनी ने इसमें 60 सीसी की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया था, जिसकी टॉप स्पीड अधिकतम 50 किमी/घंटा थी.
इस स्कूटर में 3.5 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया गया था और इसकी पेलोड (भार वहन) कैपिसिटी 120 किग्रा थी. नब्बे के दशक में ये स्कूटर खूब मशहूर रही.
हालांकि बाद में कंपनी ने इसके हायर वर्जन को भी लॉन्च किया था, जिसे Sunny Zip नाम दिया गया और आगे चलते साल 1997 में कंपनी ने इसका प्रोडक्शन आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया.
उस वक्त Bajaj Sunny के विज्ञापनों में क्रिकेट की दुनिया के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर दिखाई देते थें, और यंगस्टर्स के बीच ये किफायती स्कूटर काफी मशहूर था.