6 December 2024
BY: Aaj Tak Auto
बजाज ऑटो अपने इकलौते इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak को बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने इस नए स्कूटर का एक टीजर भी जारी किया है.
बजाज द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस स्कूटर को आगामी 20 दिसंबर को घरेलू बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा.
कंपनी का दावा है कि, नई Bajaj Chetak पहले से ज्यादा पावरफुल और बेस्ट होगी. इसलिए इस नए मॉडल से काफी उम्मीदें हैं.
हाल ही में कंपनी ने इसके कुछ नए मॉडलों को पेश किया था. इसके अलावा डीलरशिप नेटवर्क में विस्तार के साथ कीमतों में भी कटौती की थी. जिसके बाद इस स्कूटर की बिक्री तेजी से बढ़ी है.
नए चेतक स्कूटर को बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा सकता है. कंपनी इसे दूसरे प्रतिद्वंदियों के मुकाबले ज्यादा बेहतर लुक और फीचर के साथ पेश कर सकती है.
बाजार में इस स्कूटर का मुकाबला ओला एस1, एथर रिज्टा और टीवीएस क्यूब जैसे मॉडलों से है. ये देश का तीसरी सबसे ज्यादा बेचा जाने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी रह चुका है.
नए चेसिस पर बेस्ड Bajaj Chetak के वजन को कम किया जा सकता है. इसके अलावा अंडर सीट स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा बैटरी पैक को भी अपडेट किया जा सकता है. जिससे स्कूटर से ज्यादा बेहतर ड्राइविंग रेंज मिले.
मौजूदा मॉडल 2.88kwh और 3.2kwh सहित दो बैटरी पैक के साथ आता है. जो क्रमश: 123 किमी और 136 किमी की ड्राइविंग रेंज देते हैं.
कंपनी इस नए चेतक के साथ मार्केट शेयर बढ़ाने की तैयारी में है. अक्टूबर-24 तक इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में चेतक की हिस्सेदारी तकरीबन 20% थी. वहीं टीवीएस क्यूब 21.50% बाजार पर कब्जा किए हुआ है.
ऐसी भी ख़बरें हैं कि कंपनी नए चेतक में ज्यादा किफायती वेरिएंट्स को भी पेश कर सकती है. जैसा कि मौजूदा लाइन-अप में देखने को मिलता है.
इस समय बेस मॉडल 2903 चेतक की शुरुआती कीमत 95,998 रुपये (एक्स-शोरूम) है. उम्मीद है कि नया चेतक और भी किफायती होगा.