19 March 2024
BY: Aaj Tak Auto
बजाज ऑटो वो करने जा रहा है जो अब तक किसी ने नहीं किया है. जी हां, कंपनी दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी में है.
सांकेतिक तस्वीर
हाल ही में Bajaj की सीएनजी बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है, इसका लुक और डिज़ाइन कंपनी के अन्य कम्यूटर बाइक्स से काफी अलग है.
सांकेतिक तस्वीर
कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने हाल में एक साक्षात्कार में कहा कि बजाज ऑटो अगली तिमाही में पहली CNG Bike बाइक लॉन्च करेगी.
राजीव बजाज ने सीएनबीसी-टीवी 18 को एक साक्षात्कार में बताया, "बजाज की अगली मोटरसाइकिल दुनिया की पहली ऐसी बाइक होगी जो सीएनजी पावर्ड होगी."
सांकेतिक तस्वीर
बजाज आगे बताते हैं कि, "टेस्टिंग से पता चलता है कि पेट्रोल बाइक की तुलना में ये CNG मोटरसाइकिल तकरीबन 50% कम CO2 और 90% कम नॉन मिथेन हाइड्रोकार्बन का उत्सर्जन करती है."
सांकेतिक तस्वीर
बजाज ने कहा कि, "ये बाइक वही करेगी जो 40 साल पहले हीरो होंडा ने किया, उन्होनें माइलेज को तकरीबन दोगुना कर दिया था. जो कि आम आदमी के जेब के बोझ को कम करती थी."
बहरहाल, अभी इस बाइक के बारे में कोई तकनीकी जानकारी नहीं मिली है. लेकिन कंपनी सीएनजी सेग्मेंट में एंट्री के बाद कुछ अन्य मॉडलों को भी पेश करेगी.
सांकेतिक तस्वीर