11 April 2024

'बे-कार' है आपकी कार! अगर न मिलें ये बेसिक सेफ्टी फीचर्स, देखें लिस्ट

BY: Ashwin Satyadev

समय के साथ लोगों में कार खरीदारी का तरीका भी तेजी से बदला है. लुक, डिज़ाइन और माइलेज के अलावा नए कार खरीदार अब सेफ्टी पर भी खासा ध्यान दे रहे हैं. 

मॉर्डन कारों में एयरबैग की बढ़ती संख्या से लेकर ADAS तक कई ऐसे सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया जा रहा है जो पैसेंजर सेफ्टी को बेहतर बनाते हैं. 

आज हम आपको कुछ ऐसे ही बेसिक सेफ्टी फीचर्स के बारे में बताएंगे जो कि आपकी कार में जरूर होने चाहिए. आगे की स्लाइड में देखें लिस्ट-

हालांकि केंद्र सरकार ने अभी कारों में 6 एयरबैग को अनिवार्य नहीं किया है. लेकिन सुरक्षा के लिहाज से कार में तकरीबन 6 एयरबैक जरूर होने चाहिए.

6 Airbag

इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में वाहन पर नियंत्रण बनाए रखने में मदद करता है. ESP सेंसर की मदद से स्पीड, डायरेक्शन और स्टीयरिंग इनपुट पर नज़र रखता है.

ESP

ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर (BSM) चालक को उन जगहों (ब्लाइंड स्पॉट) पर मौजूद वाहन या ऑब्जेक्ट के बारे में अलर्ट करता है जहां आसानी से नज़र नहीं पड़ती. ओवरटेकिंग को ये सुरक्षित बनाता है.

Blind Spot Monitor

इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक (ISDU) फीचर एक्सीडेंट के दौरान दरवाजों को लॉक होने से बचाता है. जिससे यात्री कार में फंसने के बजाय आसानी से निकल सकते हैं.

Impact Sensing Door

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) कार के टायरों में हवा के दबाव की जानकारी देता है. इसके लिए आपको मैनुअली टायर में हवा चेक करने की जरूरत नहीं होती है.

TPMS

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) कार के पहियों को आपात स्थिति में लॉक होने से बचाता है. जिससे वाहन के स्किड (फिसलने) होने का खतरा कम हो जाता है.

ABS

रियर पार्किंग सेंसर या कैमरा आपको आसानी से वाहन को पार्क करने में मदद करता है. इसके लिए आपको बार-बार पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं होती है.

Rear Parking Sensors