कार का केबिन ठंडा करने में AC भी है फेल? यूज करें ये किफायती एक्सेसरीज

28 May 2024

BY: AaJ Tak Auto

भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. घर से बाहर निकलते ही अहसास होता है मानों आसमान से आग बरस रही है. देश के कई हिस्सों में तापमान 50 तक पहुंच चुका है. 

ऐसी भीषण गर्मी में कार में सफर करना भी मुश्किल हो रहा है. वजह है कार के केबिन का गर्म होना. भयानक गर्मी के चलते कार का AC भी केबिन टेंप्रेचर को ठंडा नहीं रख पा रहा है. 

ऐसी स्थिति में आप कुछ एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकते हैं. जो बेहद ही आसानी से आपकी कार में फिट हो जाएंगे और केबिन को ठंड रखने में मदद करेंगे. देखें लिस्ट-

विंडस्क्रीन सनशेड को आप कार के विंडशील्ड पर किसी पर्दे की तरह लगा सकते हैं. धूप में गाड़ी पार्क करते समय इसका इस्तेमाल जरूर करें. ऑनलाइन इसकी कीमत 300 से 500 रुपये के बीच है.

विंडस्क्रीन सनशेड

कार के विंडो पर ब्लैक कलर के सनशेड लगा सकते हैं. ये सूरज की रोशनी को केबिन में आने से रोकता है. ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर ये तकरीबन 1000 रुपये में उपलब्ध है.

विंडो सनशेड

आप कार के डैशबोर्ड पर कवर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये डैशबोर्ड को गर्म होने से बचाता है. इसके अलावा आप टॉवेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये भी आपको तकरीबन 1,000 रुपये में मिल जाएगा.

डैशबोर्ड कवर

डैशबोर्ड कवर स्टीयरिंग व्हील को नहीं ढक सकता है. इसके लिए स्टीयरिंग व्हील कवर का इस्तेमाल करें. ये भी 500 से 1000 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएगा.

स्टीयरिंग व्हील कवर

यदि आप अपनी कार खुले आसमान के नीचे पार्क करते हैं तो आप कार अंब्रेला का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये कार को पर्याप्त छाया प्रदान करेगा. ऑनलाइन ये भी 500 से 1000 रुपये के बीच उपलब्ध है.

कार अंब्रेला

गर्मी के दिनों में कार की सीट तेजी से गर्म होती है. ऐसे आप कूलिंग कुशन का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो 12V टर्बो फैन के साथ आते हैं. ऑनलाइन इसकी कीमत 3,000 से 5,000 के बीच है.

कूलिंग कुशन

आप कार के विंडो पर सोलर फैन भी लगा सकते हैं. सूरज की रोशनी से चलने वाला ये फैन कार के केबिन को ठंडा रखने में मदद करता है. इसकी कीमत भी तकरीबन 800 से 1,000 रुपये के बीच है.

सोलर फैन