13 March 2024
BY: Aaj Tak Auto
यदि आप अपने कार या बाइक के टायरों के परफॉर्मेंस या फिर बार-बार हवा निकलने की समस्या से परेशान हैं तो आपको टायर में हवा भरवाने के प्रोसेस में बदलाव करने की जरूरत है.
आमतौर पर लोग कहीं भी किसी भी दुकान पर रेगुलर एयर (सामान्य हवा) भरवा लेते हैं, लेकिन इसके बजाय यदि आप नाइट्रोन (Nitrogen) को वाहन के टायर में भरवाते हैं तो ये ज्यादा फायदेमंद होगा.
हमारे वायुमंडल में 78 फ़ीसदी नाइट्रोजन, 21 फ़ीसदी ऑक्सीजन और बाकी कार्बन डाय ऑक्साइड जैसी गैस मौजूद है, और टायरों में नाइट्रोजन का इस्तेमाल बेहतर माना जाता है.
वाहन के टायर में नाइट्रोजन भरवाने के कई फायदे हैं, जो कि वाहन के परफॉर्मेंस और माइलेज पर भी असर डालते हैं- देखें लिस्ट
नाइट्रोजन ऑक्सीजन से अधिक स्थिर है. ऑक्सीजन से भरे टायरों से तुलना में नाइट्रोजन वाले टायरों में टेंप्रेचर बढ़ने की संभावना कम से कम रहती है.
बताया जाता है कि नाइट्रोजन टायर वाले वाहनों की परफॉर्मेंस रेगुलर एयर की तुलना में कहीं बेहतर होती है. हालाँकि, इस तथ्य को सही ठहराने के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं मिलता है.
नाइट्रोजन का इस्तेमाल टायर की लाइफ को बेहतर करता है. टायरों के घिसने की स्पीड काफी हद तक चलने के दौरान तापमान पर निर्भर करती है. नाइट्रोजन टायरों को हीट होने से बचाता है.
नाइट्रोजन टायर के अन्य मेटल कंपोनेंट जैसे रिम इत्यादि को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है. वहीं रेगुलर एयर में नमी होने के कारण रिम के भीतर जंग लगने की संभावना होती है.
नाइट्रोजन से भरे टायर में लीकेज की समस्या कम से कम होती है, क्योंकि रेगुलर एयर की तुलना में इसका रिसाव कम होता है. इसे माइलेज के लिए भी बेहतर माना जाता है.
भीषण गर्मी के दिनों में भी नाइट्रोजन टायर रेगुलर एयर की तुलना में ठंडे रहते हैं, इसलिए लांग ट्रिप्स के लिए इसे बेहतर माना जाता है.
जहां नाइट्रोजन के कई फायदे हैं वहीं इसको लेकर कुछ परेशानियां भी हैं. जहां रेगुलर एयर आपको पेट्रोल पंर इत्यादि पर मुफ्त मिलती है, वहीं नाइट्रोजन के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे.
नाइट्रोजन से भरे टायर में आपको नाइट्रोजन ही भरवाना होता है. यदि आप नाइट्रोजन से भरे टायर में रेगुलर एयर भरवाते हैं तो नाइट्रोजन के लाभकारी गुण खत्म हो जाएंगे.
इसके अलावा नाइट्रोजन की उपलब्धता भी एक बड़ा सवाल है, रेगुलर एयर हर जगह आसानी से मिल जाता है. जबकि नाइट्रोजन के लिए आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है.