महिला ने ऐसे चलाया स्कूटर कि कट गया 1.36 लाख का चालान! CCTV फुटेज में हुआ खुलासा 

16 April 2024

By: Aaj Tak Auto

यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए देश भर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी लगातार मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाने में लगे हैं. लेकिन बावजूद इसके लोग आए दिन ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते नज़र आ ही जाते हैं. 

Credit: Blrcitytraffic

ताजा मामला बेंगलुरु का है, जहां एक होंडा एक्टिवा स्कूटर का 1.36 लाख रुपये का तगड़ा चालान काटा गया है. बताया जा रहा है कि, ये स्कूटर एक महिला चला रही थी.

Credit: Blrcitytraffic

इस महिला ने एक दो बार नहीं बल्कि पूरे 270 बार ट्रैफिक नियमों को तोड़ा है. होंडा एक्टिवा सवार इस महिला को आखिरकार पुलिस ने जब पकड़ा तो पुलिस के भी होश उड़ गए. 

Credit: Blrcitytraffic

TV9 कन्नड़ा के युट्यूब चैनल पर दिखाए गए रिपोर्ट के मुताबिक, इस महिला को अलग-अलग मौकों पर कई बार ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए देखा गया है. जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है. 

Credit: TV9 Kannada

कभी ये महिला तीन लोगों के साथ स्कूटर की सवारी करती है तो कभी बिना हेलमेट पहने स्कूटर दौड़ाती नज़र आती है. इस तरह से इस महिला ने कई बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है.

Credit: TV9 Kannada

रिपोर्ट के अनुसार, इस महिला पर बिना राइडिंग गियर (हेलमेट), पिछली सीट पर बिना हेलमेट के सवारी बैठाना, गलत साइड में गाड़ी चलाना, राइडिंग के समय मोबाइल का इस्तेमाल सहित कई मामलों में चालान काटा है.

Credit: Blrcitytraffic

जाहिर है कि, लंबे समय से इतने सारे नियमों को तोड़ने के मामले में इतना मोटा चालान तो बनना स्वाभाविक है. दिलचस्प ये है कि, चालान की राशि स्कूटर की कीमत से भी ज्यादा है.

बताया जा रहा है कि, ट्रैफिक पुलिस ने उक्त महिला का स्कूटर जब्त कर लिया है. ट्रैफिक पुलिस की ये कार्यवाई उन लोगों के लिए एक चेतावनी है जो नियमों की अनदेखी कर ड्राइविंग करते हैं. 

Credit: Blrcitytraffic