तेल भराओ और चलते जाओ...!

BY: Aaj Tak Auto

लॉन्च हुई 805Km रेंज वाली ये हाइब्रिड कार

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही हाइब्रिड कारों की लिस्ट में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. अब तक हाइब्रिड सिस्टम का इस्तेमाल केवल किफायती कारों में ही देखने को मिला था. 

लेकिन अब एक लग्ज़री कार को भी हाइब्रिड सिस्टम के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया है. प्रमुख ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी Bentley ने भारतीय बाजार में अपनी नई हाइब्रिड कार Flying Spur को लॉन्च किया है. 

लुक, फीचर्स और खूबसूरती के मामले में इस कार का कोई जवाब नहीं है. साथ ही इसकी रेंज भी बेहद शानदार है. कंपनी का कहना है कि, इस कार की फुल रेंज 805 किलोमीटर है. 

यानी के फ्यूल और इलेक्ट्रिक दोनों पावरट्रेन का इस्तेमाल करते हुए ये कार एक बार में तकरीबन 800 किमी का सफर कर सकेगी. इसकी कीमत 5.25 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

ये एक प्लग-इन हाइब्रिड कार है और इसमें कंपनी ने 2.6 लीटर की क्षमता का ट्वीन-टर्बो V6 इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है. जो कि संयुक्त रूप से 544hp की पावर और 750Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

Bentley Flying Spur का ये हाइब्रिड मॉडल 60 अलग-अलग एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है. दरअसल, ये कार कस्टमाइजेशन प्रोग्राम के तहत आती है.

 जिसमें ग्राहक अपने पसंद के अनुसार इसे कस्टमाइज कर सकते हैं. ग्राहक केबिन के भीतर अपहोल्सट्री के लिए भी 10 रंगों के विकल्प में से किसी एक का चयन कर सकते हैं. 

कार के भीतर डैशबोर्ड के लिए कंपनी 8 अलग-अलग वीनियर का भी विकल्प दे रही है. जिससे आप अपनी ड्रीम कार को और भी लग्ज़री ट्च दे सकें. 

कार के केबिन कलर में 5 स्टैंडर्ड और 10 ऑप्शनल कलर का विकल्प दिया जा रहा है. इसके अलावा, को बिल्कुल अलग पहचान देने के लिए इसके बूट कैप पर 'हाइब्रिड' बैज दिया गया है.

बेंटले फ्लाइंग स्पर हाइब्रिड के लिए अपने ब्लैकलाइन स्पेसिफिकेशन की पेशकश भी कर रहा है, जिसमें ग्रिल, विंडो सराउंड, हेडलाइट सराउंड, डोर ट्रिम्स और हैंडल के साथ-साथ एग्जॉस्ट पाइप इत्यादि पर क्रोम ट्रिम्स के लिए ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट मिलता है.

Bentley का दावा है कि ये कार महज 4.3 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी रेंज 803 किलोमीटर है, हालांकि केवल इलेक्ट्रिक मोड में ये कार महज 41 किलोमीटर तक ही चल सकेगी. 

भारतीय बाजार में Bentley Flying Spur के हाइब्रिड वेरिएंट का मुकाबला किसी अन्य कार से नहीं है.

 हालांकि ग्लोबल मार्केट में इस सेग्मेंट में मर्सिडीज-मेबैक S580e को इस कार का कड़ा प्रतिद्वंदी जरूर माना जाता है. जिसकी कीमत 2.70 करोड़ रुपये से लेकर 3.40 करोड़ रुपये के आसपास है.