पीछे बैठने वालों को भी पूरा आराम! बेस्ट स्पेस और लेगरूम वाली 7-सीटर कारें

23 October 2024

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में ज्यादा स्पेस और बेहतर सीटिंग कैपेसिटी वाली कारों की डिमांड हमेशा से रही है. इस मामले में 7-सीटर मल्टी पर्पज व्हीकल्स (MPV) सेग्मेंट की गाड़ियों को सबसे मुफीद माना जाता है.

हालांकि कई बार लोगों को शिकायत रहती है कि उनकी कार में पिछली सीट पर पर्याप्त जगह नहीं मिलती है. जिसके चलते उन्हें लंबी दूरी की यात्रा में परेशानी होती है.

आज हम आपको देश की टॉप 4 ऐसी एमपीवी कारों के बारे में बताएंगे जो सेकंड-रो यानी कि दूसरी पंक्ति में भी बेहतर स्पेस प्रदान करती हैं. देखें लिस्ट- 

मारुति अर्टिगा 1.5 लीटर पेट्रोल और सीएनजी दोनों विकल्प में आती है. 7 सीटों वाली इस कार में 209 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इसके सेकंड रो (दूसरी पंक्ति) में भी पर्याप्त जगह मिलती है.

कीमत: 8.69 लाख

Maruti Ertiga

किआ कारेंस में 1.5 लीटर पेट्रोल और डीलज इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसमें 216 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इसके सेकंड-रो में टंबल सीट्स दिए गए हैं जो एक बटन दबाते ही फोल्ड हो जाते हैं.

कीमत: 10.52 लाख

Kia Carens

टोयोटा इनोवा सेग्मेंट की लीडर है. ये कार 7-8 सीट्स लेआउट में आती है. इसमें 2.4 लीटर डीजल इंजन दिया गया है. दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट के साथ इसमें 300 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

कीमत: 19.99 लाख

Toyota Innova Crysta

इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड वेरिएंट में भी आती है. इसमें ऑटोमैन सीट दिया गया है जो थाई सपोर्ट के साथ आता है. बतौर स्टैंडर्ड इसमें 300 लीटर और थर्ड-रो फोल्ड करने पर 991 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

कीमत: 19.77 लाख

Innova Hycross