पुरानी गाड़ी भी हो जाएगी एडवांस

BY: Aaj Tak Auto

कार में लगाएं ये स्मार्ट एक्सेसरीज!

आज के समय में नई कारें भी किसी स्मार्टफोन जैसी हो गई हैं, इंटरनेट कनेक्टिविटी और अत्याधुनिक फीचर्स से लैस इन कारों में कई ऐसी सुविधाएं दी जा रही हैं जो आपकी यात्रा को और भी सुखद, सहज और बेहतर बना रहे हैं. 

हालांकि नई कारों में ये फीचर्स कंपनी की तरफ से ही दिए जा रहे हैं, लेकिन आप अपनी पुरानी कार को भी स्मार्ट गैजेट्स के माध्यम से एडवांस बना सकते हैं, आगे की स्लाइड में देखें वो स्मार्ट एक्सेसरीज जो आपका ड्राइविंग एक्सपीरिएंस बदल देंगे. 

हेड-अप-डिस्प्ले आज के समय में कारों में एक बेहद ही जरूरी फीचर के तौर पर सामने आया है. आप आफ्टर मार्केट या ऑनलाइन HUD खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 3,000 रुपये से शुरू होती है.

Headup Display

स्मार्टफोन को कार के डैशबोर्ड पर लगाने के लिए मैग्नेटिक माउंट्स बेहद ही काम का एक्सेसरीज है. ये आपको महज 300 से 400 रुपये के बीच में मिल जाएगा. 

Magnatic Mount

कार ह्यूमिडिफ़ायर आपके वाहन के अंदर के वातावरण को ठंडा, आरामदायक और ताज़ा रखने का काम करता है इसे वातावरण में सही मात्रा में नमी वापस जोड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसके लिए आपको 600 रुपये से लेकर 900 रुपये तक खर्च करने होंगे. 

Car Humidifier

डैशकैम आपको कार के बाहर और अंदर दोनों तरफ हाई रेजोल्यूशन इमेज के साथ रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है. जो कि आपात स्थिति में बेहद कारगर साबित होता है. इसकी कीमत अलग-अलग ब्रांड्स और क्लॉलिटी के अनुसार 3,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक है. 

Car Dashcam

अब आप अपनी कार में ऐसे स्मार्ट गैजेट को शामिल कर सकते हैं जो कि आपको एलेक्सा से कनेक्ट करते हुए वॉयस कमांड की सुविधा देते हैं. जिससे आप कॉल, नेविगेशन या म्यूजिक को एक आवाज से कंट्रोल कर सकते हैं. इसकी कीमत तकरीबन 10 हजार रुपये से शुरू होती है.

Voice Command Device

सेफ्टी के लिहाज से ये बेहद ही उपयोगी और किफायती डिवाइस है. इसे आप अपने कार के दरवाजों पर लगा सकते हैं, जिससे दरवाजा खोलते ही ये लाइट जल जाती है और पीछे से आने वाली व्यक्ति या वाहन चालक को एक संकेत मिल जाता है. इसकी कीमत तकरीबन 500 रुपये है.

Door Warning Light

 वाइजर ऑर्गनाइजर भी बेहद उपयोगी एक्सेसरीज है, इसमें आप अपने सन-ग्लॉसेज से लेकर पेन, ATM कार्ड और पेपर इत्यादि को एक जगह सुरक्षित रख सकते हैं. सामने होने के चलते इसका इस्तेमाल भी बेहद आसान है. इसकी कीमत 300 से 400 रुपये के बीच है. 

Visor Organizer

यहां पर बात थ्री-पोर्ट चार्जर की हो रही है, इसमें आपको USB-A और USB-C टाइप के डिवाइसेज को एक साथ चार्ज करने की सुविधा मिलती है. इससे आप अपने स्मार्टफोन और टैबलेट इत्यादि को फास्ट चार्ज कर सकते हैं. इसकी कीमत तकरीबन 500-1000 रुपये है.

Car Charger

सुरक्षित ड्राइविंग के लिए ब्लाइंड-स्पॉट मिरर बेहद ही उपयोगी होता है. पारंपरिक मिरर में चालक उन वाहनों या लोगों को ठीक ढंग से नहीं देख पाता है जो बिल्कुल बगल में होते हैं ख़ासकर मोड़ पर. ऐसे में ब्लाइंड-स्पॉट मिरर बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करता है. 

Blind Spot Mirrors