BY: Aaj Tak Auto
तकरीबन हर कोई चाहता है कि वो एक कार का मालिक हो, अपनी पहली कार खरीदने का अनुभव भी बेहद रोमांचक होता है.
आज हम फर्स्ट टाइम बायर्स के लिए कुछ बेस्ट ऑप्शन की लिस्ट लेकर आए हैं. आप इनमें से अपने बजट और स्टाइल के अनुसार किसी का भी चुनाव कर सकते हैं.
Grand i10 Nios को कंपनी ने पहले से और भी ज्यादा स्पोर्टी बनाया है. इसमें 15 इंच के नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो कि कार के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं.
ये कार कंपनी फिटेड CNG किट के साथ भी उपलब्ध है, हालांकि सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट घटकर 69hp हो जाता है.
आप मारुति स्विफ्ट का भी चुनाव कर सकते हैं. आकर्षक लुक, बेहतर माइलेज और शानदार परफॉर्मेंस के चलते इसे खूब पसंद किया जाता है.
कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल मॉडल 22.38 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट 30.90km/kg तक का माइलेज देता है.
यदि आप एक मजबूत हैचबैक में सफर करना चाहते हैं तो टाटा टिएगो आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होगी. देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक कारों में से एक है.
इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 4 स्टार रेटिंग मिली है.
इस लिस्ट में मिनी एसयूवी मॉडलों को भी शामिल किया है. यदि आप एक किफायती SUV की तलाश में हैं तो टाटा पंच आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है.