नई कार खरीदते समय ज्यादातर लोगों के दिमाग में वाहन पर मिलने वाले डिस्काउंट या फिर समय को लेकर सवाल होते हैं. जैसे ही फेस्टिव सीजन नजदीक आते हैं वैसे ही वाहन निर्माता गाड़ियों पर भारी छूट देना शुरू कर देते हैं.
इसके अलावा कुछ ऐसे महीने भी होते हैं जब कारों की कीमत में इजाफा होना लगभग तय होता है, जिसका सीधा असर कार खरदारी के बज़ट पर पड़ता है.
ऐसे में जानना बेहद जरूरी है कि, आखिर किस महीने में नई कार खरीदना समझदारी भरा फैसला होगा. तो आइये महीनों के अनुसार जानते हैं कि आप किस तरह के लाभ उठा सकते हैं.
जनवरी महीने में पुराने मॉडल-वर्ष के स्टॉक को ख़त्म करने के लिए डीलर्स कई तरह के छूट देते हैं. इन्वेंटरी क्लीयरेंस सेल्स में अक्सर साल के अंत का बोनस भी शामिल होता है. हालांकि इस महीने कीमतों में इजाफा भी होता है.
Credit: Unplash
इस महीने ऑटो एक्सपो का असर देखने को मिलता है. ऑटो एक्सपो में नए मॉडलों के साथ कॉन्सेप्ट भी पेश किए जाते हैं. कई कंपनियां इस मौके पर नए मॉडलों को लॉन्च करती हैं. इस समय इंट्रोडक्ट्री प्राइस का भी लाभ उठाया जा सकता है.
Credit: Unplash
मार्च महीने में कार कंपनियां वित्तीय वर्ष के अंत में छूट की पेशकश करते हैं. आउटगोइंग मॉडल पर अच्छे डील के साथ ही डिस्काउंट का भी लाभ मिलता है. कंपनियां वार्षिक बिक्री लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास करती हैं.
Credit: Unplash
नए वित्त वर्ष के शुरुआत के साथ ही कंपनियां नए मॉडलों और फेसलिफ्ट को उतारने पर जोर देती हैं. लेकिन आम बज़ट का असर वाहनों की कीमत पर देखने को मिलता है.
Credit: Unplash
साल के मध्य में वाहनों की बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनियां एक्सटेंडेड वारंटी, कम ब्याज दरों पर वाहनों की उपलब्धता जैसी सुविधाएं ऑफर करती हैं. ये समय उनके लिए मुफीद है जो साल के अंत का इंतज़ार किए बिना नए मॉडल खरीदना चाहते हैं.
Credit: FreePik
अगस्त महीने से देश में त्योहारी सीजन की शुरुआत माना जाता है. इस दौरान कंपनियां रक्षाबंधन इत्यादि के मौके को ध्यान में रखकर डिस्काउंट ऑफर करते हैं. साथ ही मानसून में आकर्षक सर्विसेज का भी लाभ उठाया जा सकता है.
Credit: Unplash
अगस्त महीने से देश में त्योहारी सीजन की शुरुआत माना जाता है. इस दौरान कंपनियां रक्षाबंधन इत्यादि के मौके को ध्यान में रखकर डिस्काउंट ऑफर करते हैं. साथ ही मानसून में आकर्षक सर्विसेज का भी लाभ उठाया जा सकता है.
Credit: Kia
सामान्यत: नवंबर के शुरुआती सप्ताह में दिवाली का मौका इस महीने को सबसे ख़ास बनाता है. ज्यादातर लोग इस दौरान नए वाहन घर लाते हैं. इस महीने कंपनियां ईयर-एंड और फेस्टिव दोनों तरह के डिस्काउंट ऑफर करती हैं.
Credit: FreePik
इस महीने डीलरशिप वार्षिक बिक्री कोटा पूरा करने का प्रयास करते हैं. वे साल के अंत में क्लीयरेंस सेल्स की पेशकश करते हैं. साल के अंत में भारी बचत के साथ कार खरीदारी का सबसे ख़ास मौका होता है.
Credit: Unplash