15 March 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने वाली सरकार की FAME (फास्टर एडॉप्टेशन एंड मैन्युफैक्चर ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल) स्कीम का दूसरा चरण खत्म होने जा रहा है.
2019 में रोल-आउट होने वाली फेम 2 सब्सिडी स्कीम जो अब तक केवल 10,000 करोड़ रुपये थी उसे बढ़ाकर 11,500 करोड़ रुपये कर दिया गया है. हालांकि ये स्कीम 31 मार्च 2024 तक के लिए ही वैलिड होगी.
इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदारी को बढ़ावा देना है. इस स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर ग्राहकों को लाखों रुपये तक की सब्सिडी मिलती रही है.
इस स्कीम के समाप्त हो जाने के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ ग्राहक नहीं उठा पाएंगे. ऐसे में सब्सिडी के साथ कम खर्च में EV खरीदने का ये आखिरी मौका है.
हाल ही में कुछ कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक कारों की कीमत में भारी कटौती भी की है, जिसमें टाटा मोटर्स और एमजी मोटर्स प्रमुख हैं. तो आइये देखें देश की सबसे किफायती कारों की लिस्ट:
Nexon EV का छोटा 30 kWh बैटरी पैक वेरिएंट 325 किमी और बड़ा 40 kWh बैटरी पैक 465 किमी तक का रेंज देता है. DC फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी 56 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है.
Tiago EV का लोअर 19.2 kWh बैटरी पैक वेरिएंट 250 किमी और हायर 24 kWh वाला वेरिएंट 315 किमी का रेंज देता है. DC फास्ट चार्जर से ये बैटरी 57 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज हो जाती है.
Comet EV में 17.3 kWh का बैटरी पैक मिलता है जो 230 किमी रेंज देती है. इसमें DC फास्ट चार्जर का विकल्प नहीं मिलता है, रेगुलर चार्जर से इसकी बैटरी 7 घंटे में चार्ज होती है.