3.40 लाख कीमत... 1200Km की रेंज!

BY: Aaj Tak Auto

लॉन्च हुई ये छोटी इलेक्ट्रिक कार

दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में चीनी वाहन निर्माता कंपनियां लगातार किफायती और ज्यादा बेहतर रेंज वाली छोटी इलेक्ट्रिक कारों को पेश करने में लगी हैं. 

चीन की कंपनी फर्स्ट ऑटो वर्क्स (FAW) ने अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार Xiaoma को बेस्ट्युन ब्रांड के अन्तर्गत पेश किया है. इस कार की आधिकारिक बिक्री इसी महीने से शुरू होगी. 

Bestune Xiaoma को कंपनी ने बॉक्सी लुक और डिज़ाइन दिया है जो कि इसे काफी आकर्षक बनाता है. इस कार की शुरुआती कीमत महज 30,000 युआन (लगभग 3.40 लाख रुपये) तय की गई है. 

FAW ने अपनी इस छोटी कार को इसी साल अप्रैल महीने में शंघाई ऑटो शो के दौरान पेश किया था. उस वक्त इस कार को हार्ड टॉप और कन्वर्टिबल दोनों वेरिएंट के साथ पेश किया गया था.

हालांकि इस समय बिक्री के लिए केवल हार्ड-टॉप वेरिएंट ही उपलब्ध है, और कन्वर्टिबल मॉडल को कब तक लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है. 

डुअल-टोन कलर पेंट स्कीम के साथ आने वाली ये छोटी कार किसी एनिमेशन फिल्म में दिखाई जाने वाली कारों की याद दिलाती है. इसमें एयरोडायनमिक व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसकी रेंज बेहतर होती है. 

कार के भीतर 7 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, और डैशबोर्ड को कंपनी ने डुअल-टोन पेंट स्कीम से सजाया है. 

Bestune Xiaoma की लंबाई 3,000 मिमी, चौड़ाई 1,510 मिमी और उंचाई 1,630 मिमी है. इस कार में 1,953 मिमी का व्हीलबेस मिलता है. हालांकि ये चीन बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार Wuling के मुकाबले 83 मिमी लंबी है.

बेस्ट्यून ज़ियाओमा का कुल वजन 685-715 किलोग्राम के बीच है, कार के भीतर 4 सीटें दी गई हैं, जो कि इसे एक आइडियल सिटी इलेक्ट्रिक कार बनाता है. 

FAW ने अपने इस छोटी कार को रेंज एक्सटेंडर चेसिस पर तैयार किया है. FME प्लेटफ़ॉर्म को दो उप-प्लेटफ़ॉर्मों में विभाजित किया गया है, जो A1 और A2 के नाम से जाती जाती हैं. 

कंपनी का दावा है कि, सामान्य तौर पर इस प्लेटफ़ॉर्म की इलेक्ट्रिक कारें 800 किमी का रेंज देती हैं, लेकिन एक्सटेंडर्स के लिए 1,200 किमी से अधिक रेंज देने में सक्षम हैं.  Pic Courtesy: CNC