15 January 2025
BY: Aaj Tak Auto
कार-बाइक्स और मोटर-शो के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. आगामी 17 जनवरी से देश की राजधानी दिल्ली में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो शुरू होने जा हरा है.
17 जनवरी से 22 जनवरी, 2025 तक दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में इस मोटर-शो का भव्य आयोजन होगा. उच्छी बात ये है कि ये सभी लोगों के लिए फ्री है.
बता दें कि, पहले इसे ऑटो एक्सपो के नाम से जाना जाता था. जिसका आयोजन पिछले बार यानी 2023 तक ग्रेटर नोएडा में किया जाता रहा है.
लेकिन इस बार न केवल नाम बदला है बल्कि इसे सभी लोगों के लिए मुफ्त कर दिया गया है. लेकिन मोटर-शो विजिट करने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा.
इसके लिए आपको भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (BMGE 2025) के ऑफिशियल वेबसाइट (www.bharat-mobility.com) पर विजिट करना होगा.
यहां आपको दाईं तरफ रजिस्ट्रेशन कॉलम में विजिटर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद एक फॉर्म जैसा लेआउट ओपन होगा.
इस फॉर्म में आपको अपनी सारी डिटेल्स मसलन, नाम, पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल इत्यादि दर्ज करना होगा. सारी डिटेल्स फिल होने के बाद आपको सब्मिट टैब पर क्लिक करना होगा.
फॉर्म सब्मिट होने के बाद आपके द्वारा दिए गए मेल-आईडी पर अधिकृत आयोजकों की तरफ से एक मेल भेजा जाएगा जिसमें आपका एंट्री पास एक QR कोड के रूप में मिलेगा.
इसी QR कोड के साथ आपको भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी. इसे सुरक्षित रखें और मोटर-शो का आनंद लें.
बता दें कि, 17 और 18 जनवरी को मीडिया की एंट्री होगी. आम जनता के लिए भारत मंडपम के दरवाजे 19 जनवरी, रविवार को खुलेंगे.