22 January 2024
BY: Ashwin Satyadev
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आज आखिरी दिन है. 17 जनवरी से शुरू हुआ ये मोटर शो के दरवाजे आम जनता के लिए 19 जनवरी को खुले थें.
आज यानी 22 जनवरी को इसका आखिरी दिन है. आयोजकों के अनुसार इस बार ऑटो एक्सपो को आशातीत सफलता मिली है. लाखों लोगों ने अब तक इस मोटर शो में विजिट किया है.
इस बार के ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स, हुंडई, एमजी, बीवाईडी और विनफास्ट सहित कंपनियों ने अपने शानदार मॉडलों को पेश किया है.
आज हम आपको उन कार बाइक्स के बारे में बारे बताएंगे जिन्हें आपको इस मोटर शो में जरूर देखना चाहिए. देखें पूरी लिस्ट-
टाटा मोटर्स ने अपने कॉन्सेप्ट Avinya X को शोकेस किया है. इसके अलावा हैरियर इलेक्ट्रिक और सिएरा इलेक्ट्रिक को देखना भी न भूलें.
मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के तौर पर मारुति विटारा इलेक्ट्रिक को शोकेस किया है. कंपनी का दावा है ये कार सिंगल चार्ज में 500 किमी से ज्यादा रेंज देगी.
हुंडई ने अपनी मशहूर एसयूवी क्रेटा को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च किया है. क्रेटा इलेक्ट्रिक की शुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपये तय की गई है.
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने मशहूर स्कूटर Access को नए अवतार में पेश किया है. इसके अलावा इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को भी शोकेस किया है.
टीवीएस मोटर्स ने दुनिया का पहला सीएनजी स्कूटर Jupiter CNG को पेश किया है. इस स्कूटर को बतौर कॉन्सेप्ट पेश किया है जो बहुत जल्द लॉन्च होगा.
हीरो मोटोकॉर्प ने अपना नया स्कूटर Xoom 125 लॉन्च किया है. इसके अलावा कंपनी ने फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल और ग्लोबल इलेक्ट्रिक व्हीकल रेंज को शोकेस किया है.
जर्मन कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BMW iX1 LWB को लॉन्च किया है. सिंगल चार्ज में ये कार 531 किमी की रेंज देगी. इसकी कीमत 49 लाख रुपये से शुरू होती है.
मर्सिडीज बेंज ने अपनी नई CLA- Class इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार को शोकेस किया है. कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 700 किमी की रेंज देगी.
एमजी मोटर ने देश की पहली लग्ज़री इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार Cyberster को पेश किया है. जो 3.2 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ती है. इसके अलावा कंपनी ने नई M9 को भी शोकेस किया है.
यामाहा ने इस बार मोटर शो में भारतीय बाजार में अपने 40 साल के सफर को दर्शाते हुए अपनी मशहूर बाइक RX100 को शोकेस किया है.
किआ इंडिया ने इस बार ऑटो एक्सपो में अपने विस्तृत रेंज के अलावा Kia Syros कॉम्पैक्ट एसयूवी को शोकेस किया है. बहुत जल्द ही इसकी कीमतों का ऐलान किया जाएगा.
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है. सिंगल चार्ज में 102 किमी की रेंज देता है. इसकी कीमत 1.17 लाख रुपये से शुरू होती है.
स्कोडा इंडिया ने इस बार अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी Kylaq को शोकेस किया है. इसके अलावा कुछ अन्य कारों को भी इसके पवेलियन में देखा जा सकता है.
वियतनामी कार कंपनी विनफास्ट ने पहली बार भारतीय बाजार में कदम रखा है. इस बार एक्सपो में कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक कारों के विस्तृत रेंज को शोकेस किया है.
चीनी कार कंपनी BYD ने अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार के तौर पर Sealion 7 को पेश किया है. 11 एयरबैग से लैस ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 567 किमी की रेंज देगी.
पुणे बेस्ड स्टार्ट-अप वेव मोबिलिटी ने देश की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार 'EVA' को लॉन्च किया है. इसकी कीमत 3.25 लाख रुपये से शुरू होती है और ये कार सिंगल चार्ज 250 किमी की रेंज देगी.
बेंगलुरु बेस्ड स्टार्ट-अप सरला एविएशन ने देशी फ्लाइंग एयर टैक्सी 'Shunya' (शून्य) को शोकेस किया है. इस Air Taxi में 6 लोगों के बैठने की व्यवस्था है.