15 April 2024
BY: Aaj Tak Auto
यूट्यूबर से अभिनेता बने भुवन बाम (Bhuvan Bam) को लग्जरी कारों का भी खूब शौक है. हाल ही में उन्होनें अपने गैराज में एक और नई लग्ज़री एसयूवी को शामिल किया है.
Credit: BhuvanBam/Insta
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बीच इस ब्रांड की एसयूवी ख़ासी मशहूर हैं. हम बात कर रहे है लैंड रोवर की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भुवन ने नई लैंड रोवर डिफेंडर खरीदी है.
यूट्यूब पर अपने फनी वीडियो से शुरुआत करने वाले भुवन बाम ने हाल ही में फिल्मों में भी अभिनय करना शुरू किया है. तो आइये देखें कैसी है उनकी ये नई SUV.
Credit: BhuvanBam/Insta
Land Rover Defender तीन अलग-अलग इंजन टाइप और वेरिएंट्स में आती है. बताया जा रहा है कि भुवन ने Defender 110 मॉडल खरीदा है, जिसकी शुरुआती कीमत 97 लाख रुपये है.
ब्लैक फीनिश के साथ आने वाली इस फाइव डोर एसयूवी के साथ भुवन को स्पॉट भी किया गया है. ये SUV पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आती है.
इसके पेट्रोल वेरिएंट में 2 लीटर का इंजन दिया गया है जबकि डीजल वेरिएंट में 3 लीटर का इंजन विकल्प मिलता है. इसे 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
सेफ्टी के तौर पर इसमें मल्टीपल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और डायनमिक स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.