कई लोगों का ऐसा मानना है कि Rolls Royce को हर कोई नहीं खरीद सकता.
कहते हैं कि अगर किसी ने इस सुपर लग्जरी कार को खरीदने के लिए पैसे जुटा भी लिए तो भी जरूरी नहीं कि वो इसे खरीद ही पाए.
दावा किया जाता है कि Rolls Royce अपनी कार को बेचने से पहले खरीदने वाले का बैकग्राउंड चेक करती है.
लेकिन क्या Rolls Royce को लेकर किए जा रहे इन दावों में दम है? ये जानने के लिए aajtak.in ने Rolls Royce के शोरूम में बात की.
शोरूम के मुताबिक, कंपनी को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका बैकग्राउंड क्या है.
उन्होंने बताया कि अगर आपके पास Rolls Royce को खरीदने के पैसे हैं तो आप सीधे शोरूम आकर इसे खरीद सकते हैं.
Rolls Royce को भी खरीदने का प्रोसेस बिल्कुल वैसा ही है जैसा किसी भी दूसरी कार के लिए होता है. यहां फर्क सिर्फ कीमत को लेकर ही है.
यह भी दावा है कि Rolls Royce कंपनी सख्त निर्देश देती है कि आप मार्केट में जाकर इस पर कोई कलर नहीं करवा सकते हैं. ये दावा भी झूठा है.
एक और मिथक प्रचलित है कि इसमें कोई खराबी आने पर आप इसे सिर्फ कंपनी के सर्विस सेंटर पर रिपेयर करवा सकते हैं. पूरी रिपोर्ट नीचे क्लिक कर पढ़ें.